scriptमुख्यमंत्री कमलनाथ कल आएंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम | cm kamal nath visit on 9 september in bhind | Patrika News

मुख्यमंत्री कमलनाथ कल आएंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

locationग्वालियरPublished: Sep 08, 2019 02:38:56 pm

Submitted by:

monu sahu

कानून व्यवस्था की दृष्टि से कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

cm kamal nath

मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे मेरा मध्यप्रदेश पोर्टल को लांच

ग्वालियर। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कल एक दिवसीय प्रवास पर भिण्ड आ रहे हैं। वे प्रात: 11.30 बजे दिल्ली से स्पेशल प्लेन द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे ग्वालियर आएंगे। दोपहर 12.30 बजे ग्वालियर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे भिण्ड आएंगे और स्थानीय राजीव गांधी स्टेडियम पर महिला सम्मेलन में भाग लेंगे।
साहब : हमको खुदाई में ढाई किलो सोना मिला है, आप चेक करा लो एकदम सही है


इसके बाद दोपहर 2.15 बजे भिण्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के 9 सितंबर को भिण्ड नगर में आगमन पर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला दण्डाधिकारी छोटेसिंह ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को तैनात कर दिया है।
सालों बाद नाग ने लिया बदला, अब तक आपने नहीं सुनी होगी ऐसी कहानी

सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी 9 सितंबर को प्रात:9 बजे से उनको आवंटित किए गए कार्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे। कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी बनाए गए हैं। सीईओ जिला पंचायत आरपी भारती एवं एसडीएम भिण्ड इकबाल मोहम्मद की कार्यक्रम स्थल राजीव गांधी स्टेडियम में महिला मंच पर, एसडीएम अटेर अभिषेक चौरसिया की हैलीपेड स्थल 17वीं वाहिनी पर,
देश की सुरक्षा के लिए प्रदेश में यहां तैयार होंगी महिला सैनिक, यह है प्लान

प्रभारी तहसीलदार रौन राजेन्द्र मौर्य की सर्किट हाउस भिण्ड पर, तहसीलदार भिण्ड रामजीलाल वर्मा की कार्यक्रम स्थल पर मंच के आसपास, नायब तहसीलदार भिण्ड प्रमोद गर्ग की कार्यक्रम स्थल पर मंच के पूर्वी क्षेत्र में, तहसीलदार गोहद ममता शाक्य की मंच के उत्तरी क्षेत्र में, नायब तहसीलदार भिण्ड आनंद यादव की मंच के सामने, नायब तहसीलदार अटेर मनीष जैन एवं विजय कुमार त्यागी की बद्रीप्रसाद की बगिया एवं नायब तहसीलदार भिण्ड अमित दुबे की विधायक भिण्ड के निवास पर ड्यूटी लगाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो