Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ग्वालियर के नगर द्वार का किया नामकरण

CM Mohan Yadav : शुक्रवार को सीएम मोहन ने ग्वालियर के नगर द्वार का नामकरण किया है। सीएम ने इसे 'दाता बंदी छोड़ द्वार' नाम दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
District charges of ministers changed in MP

MP ministers news

CM Mohan Yadav : उत्तरप्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी इलाकों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास जिले के एक-दो नहीं बल्कि 54 गांवों के नाम बदलने के आदेश दिए थे। अभी इस आदेश को बीते एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) ने एक और घोषणा कर दी है। हालांकि इस बार नाम बदला नहीं गया बल्कि नामकरण किया गया है। शुक्रवार को सीएम मोहन ने ग्वालियर के नगर द्वार का नामकरण किया है। सीएम ने इसे 'दाता बंदी छोड़ द्वार' नाम दिया है।

ये भी पढें - एमपी में बनेंगी पांच नई तहसीलें, सभी 8 तहसीलों के होंगे अपने भवन

दाता बंदी छोड़ द्वार

शुक्रवार को सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) ने ये बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, 'आज गर्व के साथ हम ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र में बनने वाले नगर द्वार के नाम सिख धर्म के छठे गुरु, गुरु हरगोविंद सिंह(Guru Hargobind Singh) के सम्मान में 'दाता बंदी छोड़ द्वार' रख रहे हैं।'

ये भी पढें - आज शादी में शामिल होंगे सीएम-उपराष्ट्रपति समेत 50 से ज्यादा VVIP, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट

बता दें कि सीएम ने पवित्र सिख धर्म के छठे गुरु हरगोविंद सिंह(Guru Hargobind Singh) के नाम पर रखने की घोषणा की है। ग्वालियर-चंबल संभाग में सिख समुदाय का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है। इस इलाके में बड़ी संख्या में सिख परिवार निवास करते हैं।