जल्द 33 हजार करोड़ लागत के
कार्यों के लिए होगा भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने कहा, जल्द ही 33 हजार करोड़ लागत की पार्वती-काली सिंध-चंबल परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा। इससे पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इससे उद्योग धंधों के लिए नए रास्ते खुलेंगे। भिण्ड जिले से लेकर संपूर्ण बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास के लिए 43 हजार करोड़ लागत की केन-बेतवा लिंक परियोजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। इसमें से 12 हजार 600 करोड़ रुपए के टेंडर हो चुके हैं।
सिंधिया को दंडवत कर जेसी मिल का हक मांगा, सिंधिया ने किया समर्थन
मुख्यमंत्री से मांग की कि जेसी मिल के बंद हो जाने से ग्वालियर विधानसभा पिछड़ गई है। इसलिए जेसी मिल के मजदूरों को भी उनका हक मिले, इसके लिए प्रयास किए जाएं। इसके बाद उन्होंने मंच से सिंधिया को दंडवत प्रणाम भी किया। सिंधिया ने मंच से मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जेसी मिल के श्रमिकों की देनदारियों का भुगतान और प्लाट उज्जैन की तरह दिए जाएं। साथ ही ग्वालियर के विकास के लिए मैं भारत सिंह के साथ कंधे से कंधे मिलाकर नहीं उनके सामने खड़े होकर ग्वालियर में विकास कराऊंगा।
मंत्री ने मुख्यमंत्री के सामने कहा मेरी दक्षिण विस में कराएं विकास
कार्यक्रम के दौरान मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने मंच से कहा कि मेरी विधानसभा पिछले लम्बे समय से पिछड रही है। शासन व प्रशासन का ध्यान महाराज बाड़े पर तो जाता है, लेकिन मेरी दक्षिण विधानसभा पर ध्यान नहीं जाता। इसको लेेकर मैंने कलेक्टर से भी कहा है और आज आप से भी आग्रह कर रहा हूं कि मेरी दक्षिण विधानसभा में विशेष नजर रखें और विकास कार्य कराए जाए।ऊर्जा मंत्री बोले-सागरताल पर नौकायन हो, मुख्यमंत्री ने कहा- बोट क्लब ले लो
मध्य प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सागर ताल एक हजार वर्ष पुराना है, जिसका संधारण सिंधिया परिवार ने किया था। सागरताल पर नौकायन की व्यवस्था कराई जाए, स्मार्ट सिटी के तहत चौपाटी सहित अन्य विकास कार्य भी कराए जाएं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बोटिंग क्लब ले लो और जो मांगोगे वह भी हम आपके लिए देंगे, ग्वालियर के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने सरकार ने सागरताल के जीर्णोद्धार के लिए ढाई करोड़ की धनराशि मंजूर की है। साथ ही सागरताल में नौकायन सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए भी धनराशि उपलब्ध करने की बात कही।