नवाचार: शिशुओं के जन्म के साथ ही उपलब्ध कराया जन्म प्रमाणपत्र, आधार और समग्र आईडी
ग्वालियरPublished: May 12, 2023 11:58:53 pm
-कलेक्टर ने प्रसूतिगृह में पहुंचकर दिए शासकीय दस्तावेज


नवाचार: शिशुओं के जन्म के साथ ही उपलब्ध कराया जन्म प्रमाणपत्र, आधार और समग्र आईडी
श्योपुर। जिले के नवाचार बाल ममत्व अभियान के अंतर्गत कलेक्टर शिवम वर्मा ने गुरुवार को जिला अस्पताल के प्रसूतिगृह पहुंचकर शिशुओं के आधार कार्ड, समग्र आईडी और जन्म प्रमाणपत्र उनकी माताओं को सौंपे। जबकि नवजात बालिकाओं का लाडली लक्ष्मी प्रमाणपत्र भी अन्य दस्तावेजों के साथ दिया गया। इसके साथ ही प्रसूूताओं को सम्मानित कर मेडिकल किट, बेबी किट, मिठाई और उपहार दिए।