scriptगायों को सर्दी से बचाने कलेक्टर ने दिए तीन लाख | Collector gave three lakhs to save cows from cold | Patrika News

गायों को सर्दी से बचाने कलेक्टर ने दिए तीन लाख

locationग्वालियरPublished: Dec 12, 2019 10:51:44 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– कलेक्टर एवं निगमायुक्त के साथ अन्य अधिकारियों ने किया लाल टिपारा गोशाला का निरीक्षण, देखी सफाई व्यवस्था

गायों को सर्दी से बचाने कलेक्टर ने दिए तीन लाख

गायों को सर्दी से बचाने कलेक्टर ने दिए तीन लाख

ग्वालियर. कलेक्टर अनुराग चौधरी ने शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन को साथ लेकर लाल टिपारा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। लाल टिपारा और मार्क अस्पताल परिसर की गो शाला की गायों के बेहतर रखरखाव एवं सर्दी से बचाव के आवश्यक प्रबंधन करने के लिए तीन लाख रुपए का चेक गो शाला समिति को उपलब्ध कराया तथा गायों के लिए सौ कंबल देने के लिए भी कहा। इसके साथ ही दोनों गो शालाओं में निवासरत गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक वृहद पशु चिकित्सा कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने आसपास के सभी पशु चिकित्सकों को निर्देश दिए जिससे सभी गायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके। गो शाला के पास कैंट क्षेत्र के ट्रंचिंग ग्राउंड को व्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर ने नगर निगम द्वारा संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, एसडीएम जयति सिंह, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव गौशाला में साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन भी उपस्थित रहे।
कंडम वाहनों को जप्त करने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सात नंबर चौराहे के पास एक गैरेज मालिक द्वारा बाहर रोड पर कंडम वाहन रखे गए थे जिन्हें तत्काल जप्त कराने तथा संबंधित संचालक के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निगमायुक्त को यह भी निर्देश दिए की शहर भर में अभियान चलाकर सडक़ों पर जहां भी कंडम वाहन खड़े हैं उन्हें तत्काल जप्त कराया जाए। साथ ही सात नंबर चौराहे के पास ही एक अन्य अतिक्रमण को तत्काल मौके पर ही मदाखलत बुलवाकर हटवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो