नल जल योजनाओं में लापरवाही पर पीएचई के उपयंत्री को किया निलंबित
ग्वालियरPublished: May 26, 2023 11:03:21 pm
-कलेक्टर ने रघुनाथपुर, श्यामपुर पंचायत का किया था निरीक्षण


नल जल योजनाओं में लापरवाही पर पीएचई के उपयंत्री को किया निलंबित
विजयपुर। रघुनाथपुर और श्यामपुर पंचायत में हो रहे जल जीवन मिशन के कामों में कमियां और समय पर पूरा न कराने को लेकर जिम्मेदारी उपयंत्री वीरेन्द्र सिंह राठोर को कलेक्टर शिवम वर्मा ने निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में जारी निर्माण कार्यों की प्रगति को भी परखा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिपं सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम नीरज शर्मा, तहसीलदार संजय जैन, ईई पीएचई महिपत मगरइया, जनपद सीईओ शैलेन्द्र सिंह आदिवासी, एपीओ सारिका पाटीदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
शुक्रवार को कलेक्टर ने विजयपुर विधाानसभा की पंचायतों का भ्रमण किया था। रुटीन भ्रमण के दौरान जब वे रघुनाथपुर और श्यामपुर पंचायत में पहुंचे तो सबसे पहले पंचायत में बन रहे ओवरहैड टैंक को देखा। जब उन्होंने संबंधित इंजीनियर को पेयजल सप्लाई को लेकर पूछा तो वे सही जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद सप्लाई लाइन के लिए खोदी गई गलियों को दोबारा बनाने के काम को लेकर पूछा तो भी सही जवाब नहीं मिला। कलेक्टर ने इंजीनियर और ठेकेदार दोनों को फटकार लगाई और समय पर काम पूरा करने के निर्देश देने के साथ ही इंजीनियर को निलंबित करने के निर्देश भी दिए।