scriptपीसीबी के पूरे स्टॉफ पर कार्रवाई | collector punished pcb all staff | Patrika News

पीसीबी के पूरे स्टॉफ पर कार्रवाई

locationग्वालियरPublished: Sep 26, 2019 11:05:56 pm

Submitted by:

Pawan Dixit

क्षेत्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड कार्यालय के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर कलक्टर ने कार्रवाई करते हुए सभी की २-२ वेतन वृद्धि रोकने के आदेश क्षेत्रीय अधिकारी एनपी सिंह को दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई के बाद उन्हें सूचित करने के लिए भी कहा है। डीडी नगर स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड कार्यालय का एडीएम ने २८ अगस्त को औचक निरीक्षण किया था, जिसमें पूरा स्टॉफ नदरात मिला था।

पीसीबी के पूरे स्टॉफ पर कार्रवाई

पीसीबी के पूरे स्टॉफ पर कार्रवाई

डीडी नगर स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड कार्यालय का एडीएम ने २८ अगस्त को औचक निरीक्षण किया था, जिसमें पूरा स्टॉफ नदरात मिला था। एडीएम ने कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार कर कलक्टर को भेजा था। इसके साथ ही सभी को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इन नोटिस का जवाब ही नहीं दिया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए कलक्टर ने सभी की २-२ वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।
इन पर हुई कार्रवाई
सहायक अधीक्षक आरके अहिरवार, हेमलता माहौर, आरके तिवारी, मारगेशन जेएलए, सन्नी निवोरिया, योगेश सिंह, स्वाति कुकरेजा, अशोक गुप्ता, दिलीप भटनागर, शशि मोहन, कृष्ण राठौर, अनीता नामदेव, अवधेश शर्मा, रामलखन गुप्ता, नन्हेभाई अहिरवार, लक्ष्मी जाटव, नरेन्द्र शिवहरे, लीलाधर जोशी, हरी सिंह की २-२ वेतन वृद्धि रोकी गई हैं। गौरतलब है कि कलक्टर के नोटिस पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी एनपी सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया था। उन्हें कलक्टर द्वारा कई बार नोटिस दिए गए हैं। शहर में पेयजल सप्लाई के सैंपल की रिपोर्ट को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था, उन्होंने जो रिपोर्ट दी थी उसमें पेजयल पीने योग्य नहीं था और वह नाले के पानी के समान था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो