script

67 हजार वोटर कार्ड होना है कलर, हो पाए 3569

locationग्वालियरPublished: Jan 16, 2020 01:02:24 am

Submitted by:

prashant sharma

अंतिम तिथि निकली अब नहीं लिए जाएंगे नए आवेदन
 

67 हजार वोटर कार्ड होना है कलर, हो पाए 3569

67 हजार वोटर कार्ड होना है कलर, हो पाए 3569

ग्वालियर. त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था और नगरीय निकायों के चुनाव से पहले नए मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। जिले के पोर्टल पर 67 हजार 268 मतदाताओं ने ब्लैक एंड व्हाइट से कलर्ड कराने के लिए आवेदन किए थे। वैंडर के माध्यम से बनाए जा रहे इन कार्डों की प्रक्रिया धीमी गति से होने के कारण अभी तक 3569 कार्ड ही रंगीन हो पाए हैं। कलर्ड कराने के लिए मतदाताओं द्वारा दिए गए आवेदनों में से अभी 63 हजार 699 आवेदन बाकी रह गए हैं। जबकि बुधवार को अंतिम तिथि बीतने तक अंतिम तिथि तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आए 30 हजार 98980 आवेदनों में से 21 हजार 785 आवेदन प्रोसेस में हैं। जबकि 9195 पैंडिंग हैं।
इतने कार्ड होना है कलर

ग्वालियर ग्रामीण में 13942 मतदाताओं के कार्ड रंगीन होना है, अभी 2724 कलर्ड हो पाए हैं। 11218 बाकी हैं।
ग्वालियर में 8720 मतदाताओं के कार्ड रंगीन होना है, अभी 119 कलर्ड हो पाए हैं। 8601 बाकी हैं।
ग्वालियर पूर्व में 13108 मतदाताओं के कार्ड रंगीन होना है, अभी 296 कलर्ड हो पाए हैं। 12218 बाकी हैं।
ग्वालियर दक्षिण में 15410 मतदाताओं के कार्ड रंगीन होना है, अभी 88 कलर्ड हो पाए हैं। 15322 बाकी हैं।
भितरवार में 9506 मतदाताओं के कार्ड रंगीन होना है, अभी 185 कलर्ड हो पाए हैं। 9321 बाकी हैं।
डबरा में 6582 मतदाताओं के कार्ड रंगीन होना है, अभी 157 कलर्ड हो पाए हैं। 6425 बाकी हैं।
काम में और गति लाई जाएगी
मतदाता कार्डों से संबंधित जारी प्रोसेस में और गति लाई जाएगी। जो आवेदन जमा हो गए हैं, उनको जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।
अनुराग चौधरी, जिला निर्वाचन अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो