scriptफ्यूज बल्बों पर कलर कर पेड़ों पर लटकाए, जानिए क्या है वजह | Colorful blown bulbs hanging on trees in lakdhan | Patrika News

फ्यूज बल्बों पर कलर कर पेड़ों पर लटकाए, जानिए क्या है वजह

locationग्वालियरPublished: Jan 23, 2020 12:40:01 am

Submitted by:

Rahul rai

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक के लिए नगर निगम अधिकारी सर्वे टीम को दिखाने के लिए जाने क्या-क्या नौटंकी कर रहे हैं

फ्यूज बल्बों पर कलर कर पेड़ों पर लटकाए, जानिए क्या है वजह

फ्यूज बल्बों पर कलर कर पेड़ों पर लटकाए, जानिए क्या है वजह

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक के लिए नगर निगम अधिकारी सर्वे टीम को दिखाने के लिए जाने क्या-क्या नौटंकी कर रहे हैं। दो दिन पहले ओडीएफ टीम को दिखाने के लिए सूबे की गोठ में शौचालय को फूलों से सजा दिया था, तो अब वार्ड-53 स्थित लक्कडख़ाना चौराहे पर फ्यूज बल्बों पर कलर कर पीपल के पेड़ों पर लटका दिए हैं।
सालभर सफाई में फिसड्डी रही नगर निगम अब जब स्वच्छता रैंकिंग के लिए सर्वे टीम आने वाली है तो पूरी ताकत झोंकने में लगी है। शहर में जहां-जहां कचरा ठिया थे उन्हें साफ कराकर वहां दिखाने के लिए सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जहां भी खुले में पेशाब के संभावित स्थल हैं वहां स्टील के मूत्रालय रखवाए जा रहे हैं।
इसी कवायद में अधिकारी दिखावे के लिए ऐसे कारनामें भी कर रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं, इसी में तहत स्वच्छता निरीक्षक रामचंद्र धौलपुरिया ने लक्कडख़ाना चौराहे पर फुंके हुए बल्ब पर कलर करके पेड़ों पर लटका दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो