scriptConsumer called to complain about electricity bill, 96 thousand flew out of his account | बिजली बिल की शिकायत करने उपभोक्ता ने किया फोन, खाते से उड़ गए 96 हजार | Patrika News

बिजली बिल की शिकायत करने उपभोक्ता ने किया फोन, खाते से उड़ गए 96 हजार

locationग्वालियरPublished: Jul 29, 2023 02:15:09 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

बिजली कंपनी ने पल्ला झाड़ा।

electricity consumer alert
बिजली बिल की शिकायत करने उपभोक्ता ने किया फोन, खाते से उड़ गए 96 हजार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली के बिल की शिकायत करने पर केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका के खाते से 98 हजार रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। शिक्षिका के साथ फ्रॉड करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया है। उधर, विद्युत मंडल के अधिकारी बोल रहे हैं कि, शिक्षिका से गलत नंबर डायल हुआ है। फोन कंपनी हेल्प सेंटर की बजाए ठगों को लगा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.