ग्वालियर

कोरोना की मार ट्रेनों पर… चार दिन से 50 फीसदी पैसा हो रहा रिफंड

कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। इसका असर हर जगह देखने को मिल रहा है। जहां बड़े- बड़े शहरों में कोरोना कफ्र्यू लग गया…

ग्वालियरApr 19, 2021 / 07:13 pm

रिज़वान खान

कोरोना की मार ट्रेनों पर… चार दिन से 50 फीसदी पैसा हो रहा रिफंड

ग्वालियर. कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। इसका असर हर जगह देखने को मिल रहा है। जहां बड़े- बड़े शहरों में कोरोना कफ्र्यू लग गया है। वहीं इसका असर यात्रियों पर भी पड़ा है। इसके चलते हर रोज रेलवे स्टेशन पर बुक होने वाले रिजर्वेशन टिकट पर जमकर रिफंड होना शुरू हो गया है। यात्री अपनी यात्रा करने से अब बच रहे हैं। इसमें कई यात्री तो ऐसे हैं जिन्होंने एक से दो महीने पहले रिजर्वेशन करा लिया था, लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराना शुरू कर दिया है। इसके चलते सुबह से शाम तक कई यात्री इन दिनों रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर पर अपने टिकट कैंसिल कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे रेलवे का भी बजट बिगडऩे लगा है।
दिल्ली, मुंबई, पूना के सबसे ज्यादा रिफंड
रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर इन दिनों वैसे तो सभी शहरों के लोग अपने टिकट कैंसिल कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन उसमें सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली, मुंबई, पूना के यात्री आ रहे हैं।
यह है ट्रेनों का हाल
दिनांक टिकट बुक रिफंड
14 अप्रेल एक लाख 87 हजार एक लाख 85 हजार
15 अप्रेल एक लाख 50 हजार 70 हजार रुपए
16 अप्रेल एक लाख 70 हजार 94 हजार रुपए
17 अप्रेल एक लाख 15 हजार 95 हजार रुपए
18 अप्रेल 75 हजार रुपए 75 हजार रुपए
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.