script

मंगलवार को ग्वालियर में मिले दो कोरोना मरीज, एक की हुई मौत, एक महिला बेहट की

locationग्वालियरPublished: May 12, 2020 08:10:04 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

corona patient death in gwalior two news case found on tuesday : वहीं अहमदावाद से बेहट लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। महिला का नाम अनिता है जो अपने परिवार संग अहमदावाद से बेहट आई थी……….

corona patient death in gwalior two news case found on tuesday

corona patient death in gwalior two news case found on tuesday

ग्वालियर, मंगलवार को भी ग्वालियर में दो कोरोना मरीज मिले हैं। डबरा निवासी गंगाराम रोहिरा (80) की मृत्यु होने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं अहमदावाद से बेहट लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। महिला का नाम अनिता है जो अपने परिवार संग अहमदावाद से बेहट आई थी। वहीं भिंड व शिवपुरी में भी एक-एक युवक को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है। भिंड में जीतेन्द्र जैन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शिवपुरी से उत्तर प्रदेश बस्ती निवासी दीपक कुमार का पॉजिटिव निकला है।

ग्वालियर अंचल में कोरोनासे मौत का पहला केस सामने आया है। डबरा निवासी 80 साल के वृद्ध गंगाराम रोहिराकी मौत कोरोना वायरस से हुई है। मामला संदिग्ध भी रहा क्योंकि मृतक की पहले सेकई सारी बिमारियां थी।जिसके चलते प्रशासन ने उनकी कंफर्मेटिव रिपोर्ट कराई जिसके बाद उनकी मौत कोरोना से होना माना गया। गंगाराम रोहिरा डबरा के रहने वाले थे। सांस लेने में समस्या होने के कारण उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गयाथा। जिसके बाद ज्यारोग अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद कोरोना सेंपल लिया गया जांच मेंकोरोनाकी पुष्टिहुई।

ग्वालियर अंचल में कोरोना से पहली मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतक गंगाराम के डबरा स्थित घर के एरिया को कंटेंमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। बेरीकेटिंग कर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। डबरा एसडीएम, तहसीलदार द्वारा ठाकुर बाबा रोड,कमल टॉकीज रोड,संतकंवर राम स्कूल रोड, जोगिंदर रोड पर सेनिटाइजकराया गया है। डबरा अनुभागसेये पहला केससामने आयाहै।इसके पहले तीन केस पिछोर से थे।जिनमें भोपाल से वापसलौटे दो भाई कोरोना पॉजिटिव थे। पिछोरसे ही ट्रक ड्राइवर वजीर खां भी कोरोना पॉजिटिव निकला था लेकिन अब वह स्वस्थ होकर अपनेघर आ गया है। इसी प्रकार ग्वालियर अंचल में कोरोना मरीजों की टोटल संख्या 35 हो गई है।जिसमें 7 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 27 एक्टिव केस हैं जिनका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज जारी है। सभी एक्टिव केस की ट्रेवल हिस्ट्री ग्वालियर से बाहर की मिली है। सभी लोग अन्य शहरों व कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों से ग्वालियर आए हैं। ज्यादातर लोग मजदूर हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो