महिला ने डॉक्टर से संपर्क किया और कोरोना की जांच में वह संक्रमित आ गई। महिला को दोनों डोज लग चुके हैं। वहीं 21 से 26 अप्रेल तक 10 मरीज सामने आ गए हैं। पिछले कई दिनों से जांचें भी कम हो रही थीं। लेकिन मंगलवार को 363 जांचों में से एक महिला पॉजिटिव आई है। वहीं अब जांच बढ़कर 388 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही अब बचे हुए एक्टिव केस 9 हो गए हैं।
ऐसे निकल रहे संक्रमित
21 अप्रेल- 3
22 अप्रेल- 1
23 अप्रेल- 3
24 अप्रेल- 1
25 अप्रेल- 1
26 अप्रेल- 1
देश में बढ़े कोरोना के मामले
भारत में कोरोना के बढ़ते मामले टेंशन बढ़ा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 32 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5,23,654 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,252 लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि, एक्टिव मामलों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अभी कोरोना के 16,279 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 4,25,25,563 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4,30,65,496 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
लगातार आठवें दिन दो हजार से ज्यादा मामले
बता दें कि ये लगातार आठवां दिन है जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। 19 अप्रैल को 2067, 20 अप्रैल को 2380, 21 अप्रैल को 2451 मामले, 22 अप्रैल को 2527, 23 अप्रैल को 2593, 24 अप्रैल को 2541 और 25 अप्रैल को देश में 2,483 नए मामले सामने आए थे।
नई गाइडलाइन जारी
ताजा जानकारी के मुताबिक 12 राज्यों में फिर से कोविड महामारी वाले प्रतिबंध लगाए गए हैं। जबकि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लगातार संक्रमण बढ़ने की खबर आ रही है। झारखंड में स्कूलों में प्रार्थना के साथ ही दूसरे समारोह पर रोक लगा दी गई है। कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। देश में पिछले सप्ताह की तुलना में 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच ताजा कोरोना संक्रमण मामलों में 95% की वृद्धि दर्ज की गई है।