scriptहम सभी के त्याग और समर्पण से हारेगा कोरोना | Corona will lose by the sacrifice and dedication of all of us | Patrika News

हम सभी के त्याग और समर्पण से हारेगा कोरोना

locationग्वालियरPublished: Sep 29, 2020 12:18:15 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

आइएमए ने कोरोना फाइटर्स का किया सम्मान

हम सभी के त्याग और समर्पण से हारेगा कोरोना

हम सभी के त्याग और समर्पण से हारेगा कोरोना

ग्वालियर.
कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, डॉक्टर्स ने मिलकर काम किया है। अपनी जान की परवाह किए बिना सभी शहर के समर्पित हैं। यह संक्रमण अभी थमा नहीं है। हमें आगे भी यह लड़ाई लडऩी है। इसलिए सभी ने जो उत्साह अभी तक दिखाया है, उसे आगे भी बनाकर रखें। लोगों के प्रति हमारे त्याग और समर्पण से कोरोना हारेगा। यह बात अतिथियों ने आइएमए ग्वालियर एवं आइएमए सीजीपी के संयुक्त रूप से आयोजित कॉरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में रविवार को कही। इसके पहले वेबिनार हुआ। विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सीपी बंसल, डॉ. पुनीत रस्तोगी, डॉ. गड़कर, डॉ. अजय गौड़, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. डालमिया, डॉ. धीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. मधुसूदन आदि ने कोरोना के मैनेजमेंट पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ. प्रदीप राठौर ने की। डॉ. कुसुम सिंघल ने कारोना वारियर्स का उल्लेख किया।

इनका किया सम्मान
कार्यक्रम में डॉ. जीएस गुप्ता, डॉ. एमएस राजावत, डॉ. वीके गुप्ता, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. बिंदु सिंघल, डॉ. अयंगर, डॉ. आरकेएस धाकड़, डॉ. अमित रघुवंशी, डॉ. विजय गर्ग, भूपेन्द्र जैन, प्रशांत गंगवाल, प्रवीण अग्रवाल, सुधीर राव दुरापे, लाला मारवाड़ी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुसुम लता सिंघल ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो