ग्वालियर

coronavirus in mp : जिले में 101 नए मरीज मिले, तीन जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित

ग्वालियर में हर दिन तेज गति के साथ बढ़ रहा है कोरोना का आंकड़ा

ग्वालियरAug 03, 2020 / 10:24 am

monu sahu

coronavirus in mp : जिले में 101 नए मरीज मिले, तीन जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित

ग्वालियर। जिले में कोरोना का कहर तेज गति के साथ बढ़ता ही जा रहा है। रविवार की शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 101 लोगों संक्रमित पाए गए। इसमें केआरएच के एसएपसीयू के तीन जूनियर डॉक्टरों सहित चार जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं। जिले में पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सेतु संभाग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। बताया जा रहा है कि वे 30 जुलाई को भोपाल से आए इंजीनियर इन चीफ और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं बैठक में उनके साथ एक दर्जन अन्य इंजीनियर भी मौजूद रहे थे।
जांच में सीआरपीएफ के 133 जवानों के सैंपलों की रिपोर्ट में 7 जवान और पॉजिटिव निकलेे। अब तक सीआरपीएफ के 97 जवान कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। इसके साथ ही देर रात बिरला नगर निवासी घनश्याम 86 ने देर रात सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2575 हो गया है। साथ ही अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
अचंल में कोरोना संक्रमित
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.