script

बारात पर अचानक बरसे लात-घूंसे, एक दर्जन लोग घायल

locationग्वालियरPublished: Apr 06, 2017 09:09:00 am

एक साथ गालियां निकलते हुए आए और लात-घूंसे और डंडो से बारातियो को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु की।

Procession

Procession

कातर क्षेत्र की ग्राम पंचायत उटालड़ के गांव गोन्दुसर में एक दलित परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

 सांडवा पुलिस के अनुसार रामनिवास पुत्र भागीरथ जाति वाल्मीकि उम्र 35 वर्ष ने रिपॉर्ट दी की मेरे भतीजे विजयकुमार की शादी थी जिसकी बारात छोटी खाटू जाने वाली थी। 
बुधवार शाम को बारात की निकासी हो रही थी जिसमे बाराती हंसते-खेलते भतीजे विजयकुमार के पीछे चल रहे थे। बारात जगदीशसिंह पुत्र भंवरसिह के घर के पास पहुंची तभी 

जगदीश सिंह, गोपाल सिंह, बन्ने सिंह, राजेंद्र सिंह के साथ महिलाएं भी एक साथ गालियां निकलते हुए आए और लात-घूंसे और डंडो से बारातियो को पीटना शुरू कर दिया। 
जिसमे बाराती जितेंद्र नवरत्न, मनोज, सुनील, गीता, सरोज आदि के चोटे आई। सुचना मिलने पर सांडवा थानाधिकारी रामेश्वरलाल विश्नोई, 

बीदासर उपखण्ड अधिकारी सन्जु पारीक और तहसीलदार ओमप्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे और मामला दर्ज करवा कर मामले की जांच शुरु की। 

ट्रेंडिंग वीडियो