मिलावट के कारोबार पर कोर्ट टिप्पणी: भ्रष्ट अधिकारी इकट्ठा हो गए हैं, जो दिन दहाड़े कानून की आंखों में धूल झोंक रहे
ग्वालियरPublished: Nov 10, 2023 10:54:55 am
कोर्ट ने खाद्य सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट जताई नाराजगी, जब्ती व कार्रवाई पर उठाए सवाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों कार्रवाई के निर्देश


मिलावट के कारोबार पर कोर्ट टिप्पणी: भ्रष्ट अधिकारी इकट्ठा हो गए हैं, जो दिन दहाड़े कानून की आंखों में धूल झोंक रहे
हाईकोर्ट की युगल पीठ ने नौ जिलों के खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जगह भ्रष्ट अधिकारी इकट्ठा हो गए हैं। जो दिन दहाड़े कानून का आंख में धूल झोंक रहे हैं। इनकी मिली भगत से ही मिलवाट का कारोबार एक उद्योग बन गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को हटाकर मंडला सिंगरौली भेजना चाहिए। यहां पर मुफ्त का वेतन लेने के साथ-साथ भ्रष्टाचार कर रहे हैं। ये अधिकारी चपरासी बनने लायक नहीं है। इन्हें खाद्य सुरक्षा अधिकारी किसने बना दिया है। कोर्ट ने सवाल किया कि क्या बाबू से प्रमोट होकर अधिकारी बने हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि कैसे भी मिलावट का कारोबार रुकना चाहिए। दिशा निर्देशों के साथ सात दिसंबर तक तारीख बढ़ा दी है। अवमानना याचिका की सुनवाई जस्टिस रोहित आर्या व जस्टिस अमरनाथ केशरवानी ने की।