ग्वालियर

5 साल पुराने चर्चित दोहरे हत्याकांड में अब आया फैसला, पूर्व दस्यु सिकरवार समेत तीन पर कोर्ट का ये है निर्णय

पांच साल पहले घटित हुए दो लोगों की चर्चित हत्या के मामले में गुरुवार को डीजे कोर्ट ने फैसला सुना दिया।

ग्वालियरDec 08, 2017 / 04:16 pm

shyamendra parihar

ग्वालियर/श्योपुर। ओछापुरा थाना क्षेत्र में पांच साल पहले घटित हुए दो लोगों की चर्चित हत्या के मामले में गुरुवार को डीजे कोर्ट ने फैसला सुना दिया। हत्या करने संबंधी साक्ष्य न मिलने के कारण डीजे कोर्ट ने पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार सहित तीन लोगों को बरी कर दिया है। पूर्व दस्यु सिकरवार की ओर से मामले में पैरवी अभिभाषक विजय सिंह राठौड़ ने की।

रामजन्म भूमि विवाद पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कही ये बड़ी बात, मंदिर-मस्जिद के खोले कई राज

यहां बता दें कि 23 फरवरी 2012 को ओछापुरा थाना क्षेत्र के जंगल में काशीराम रावत और कल्ला रावत निवासी कैमारा की हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों सहित रावत के समाज के लोगों ने हत्या किए जाने का आरोप पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार और उसके साथियों पर लगाया। जिसके बाद ओछापुरा थाना पुलिस ने रमेश सिकरवार, धन सिंह और सिद्धार्थ के खिलाफ हत्या, बलवा और आम्र्सएक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्जकर चालान न्यायालय में पेश किया। अभिभाषक विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि विचारण के दौरान न्यायालय को हत्या करने संबंधी कोई साक्ष्य नहीं मिले। इसलिए न्यायालय ने तीनों को बरी कर दिया।

 

6 साल में भी नहीं बन पाया इस शख्स का आधार कार्ड छात्र बोला करियर हो गया बर्बाद, अब पहुंचा हाईकोर्ट

इसलिए चर्चित हुआ था ये मामला
यह मामला जिले सहित पूरे प्रदेश में इसलिए खासा चर्चित हुआ, क्योंकि मीणा समाज के वरिष्ठनेता किरोड़ी लाल मीणा सहित अन्य मीणा समाज के लोगों ने मृतक के समर्थन में उतर आए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर उनको पकडऩे के लिए खुद ही जंगल में उतरने की चेतावनी भी दे दी गई।

 

वाहन की टक्कर से हुई थी मलखान की मौत
श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर वावंदा और काली तलाई के बीच पिछले दिनों मृत मिले मलखान आदिवासी की मौत किसी वाहन की टक्कर से हुई है। इसकी पुष्टि देहात थाना पुलिस की जांच के दौरान हुई। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। देहात थाना पुलिस ने बताया कि भूरवाड़ा निवासी मलखान आदिवासी की लाश 25-26 नवंबर की रात को वावंदा और काली तलाई के बीच हाईवे पर पड़ी मिली। प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंट का लगा। मगर पीएम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई। इसलिए मर्गजांच पर भादंवि की धारा 304 ए का मामला दर्जकर लिया है।

Home / Gwalior / 5 साल पुराने चर्चित दोहरे हत्याकांड में अब आया फैसला, पूर्व दस्यु सिकरवार समेत तीन पर कोर्ट का ये है निर्णय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.