scriptकोर्ट में पेशी की सूचना एसएमएस पर | court news | Patrika News

कोर्ट में पेशी की सूचना एसएमएस पर

locationग्वालियरPublished: Apr 16, 2020 11:56:17 pm

रोज दो बार न्यायालय को किया जा रहा सेनिटाइज

court

court news,court news,court news

ग्वालियर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पक्षकारों को आगामी पेशी की सूचना एसएमएस के माध्यम से उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों पर भी भेजी जा रही है जिससे कि पक्षकारों को पेशी जानने के न्यायालय तक आने की आवश्यकता न पड़े। 15 अप्रैल से 3 मई तक जो प्रकरण सुनवाई के लिए नियत थे, उनमें बिना किसी कार्यवाही के आगामी पेशी नियत किए जाने के निर्देश दिए हैं। पक्षकार और अधिवक्तागण उक्त प्रकरणों की आगामी पेशी मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट अथवा ई-कोर्ट सर्विस ऐप से प्राप्त कर सकते हैं।

एमएनएच रजवी ने बताया, जिला जज दीपक कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार सेनिटाइज किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला न्यायालय में सुनवाई शुरू होने और सुनवाई समाप्त होने के बाद दो बार रोज नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है। जिससे न्यायालय में आने वाले पक्षकारों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों को संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। विशेष नगर निगम मजिस्ट्रेट जिला न्यायाधीश दीपक कुमार अग्रवाल ने जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशों से कहा है कि ऐसे समय में वे टेक्नोलॉजी का अधिक अधिक उपयोग करें जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। न्यायाधीशों और कर्मचारियों को अपना मोबाइल हमेशा चालू रखने और मुख्यालय पर उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो