scriptक्या यहां आ गई है कोरोना की चौथी लहर, 29 दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले | covid 19 fourth wave gwalior corona updates | Patrika News

क्या यहां आ गई है कोरोना की चौथी लहर, 29 दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

locationग्वालियरPublished: May 20, 2022 02:02:58 pm

Submitted by:

Manish Gite

covid 19 fourth wave- अब लगातार बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण…. आप भी रहें अलर्ट…।

fourth.png

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण अब बढ़ने लगा है। पिछले 29 दिनों में पहली बार सबसे ज्यादा संक्रमित संख्या 13 पर गुरुवार को पहुंची है। इससे पहले अभी सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 29 अप्रेल को 11 पहुंच चुकी है, लेकिन उसके बाद से मरीजों की संख्या धीरे- धीरे कम होती गई। लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है।

 

अप्रेल मई में पहली बार सबसे ज्यादा संक्रमित निकलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में कहीं न कहीं परेशानी बढ़ गई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपनी जांचें तक नहीं बढ़ा पा रहा है। गुरुवार को जीआरएमसी में 493 लोगों की जांच में 13 संक्रमित आए हैं। इसमें हर उम्र के लोग शामिल हैं। इसके साथ ही गुरुवार को डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6 रही। वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 44 पर पहुंच गए हैं।

 

यह भी पढ़ेंः

Good News: पौधों से भी बन सकती है कोरोना को रोकने वाली दवा, सकारात्मक परिणाम सामने आए

वैक्सीनेशन : 382 लोगों को लगा कोरोना का टीका

कोरोना से बचाव को लेकर लगाई जा रह वैक्सीनेशन में गुरुवार को 382 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 12 से 14 वर्ष तक के 231 बच्चों के साथ प्रीकॉशन डोज 90 लोगों को लगा। पिछले कई दिनों से गर्मी के चलते वैक्सीनेशन कम ही हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो