scriptविक्रांत के फॉर्मूले से हारेगा कोरोना | COVID-19 in gwalior | Patrika News

विक्रांत के फॉर्मूले से हारेगा कोरोना

locationग्वालियरPublished: Sep 03, 2020 12:36:55 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

इंस्टीट्यूट में श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने कर रहे प्रयोग

विक्रांत के फॉर्मूले से हारेगा कोरोना

विक्रांत के फॉर्मूले से हारेगा कोरोना

ग्वालियर. विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मैनेजमेंट की ओर से महाविद्यालय परिसर में टीचर्स और फैकल्टी की इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिदिन सुबह महाविद्यालय प्रारंभ होने से पूर्व एवं शाम को समस्त फैकल्टी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगासन कराया जा रहा है। समूह के चेयरमैन आरएस राठौर ने बताया कि कोरोना वायरस आंख, नाक एवं मुंह के रास्ते फेफ ड़ों में प्रवेश करता है।
इसलिए डॉक्टर्स एवं प्रशासन प्रत्येक व्यक्ति को इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने तथा श्वसन तंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रेरित करते है। यह कार्य इंस्टीट्यूट में लंबे समय से किया जा रहा है। टीचर्स एवं स्टाफ को अनुलोम-विलोम, ब्रीथ टेस्टिंग (सांस रोकने की क्षमता) कराई जाती है।
साथ ही इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए हर्बल काढ़ा नि:शुल्क पिलाया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में मात्र 30 मिनिट का समय लगता है। इस सेशन में चेयरमैन आरएस राठौर, सचिव विक्रांत सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष गुंजन राठौर, प्रभारी प्राचार्य प्रो. आनंद बिसेन, भी भाग लेते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो