केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में करोड़ों का डोडा चूरा झारखंड से पश्चिमी राजस्थान में ले जाया जा रहा है। इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संदिग्ध ट्रक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और ग्वालियर के चितौरा रोड पर एनसीबी के अधिकारियों ने ट्रक को रोककर तलाशी ली। पहली बार देखने पर एनसीबी को ट्रक में किसी तरह का पदार्थ नहीं मिला लेकिन सूचना इतनी पुष्ट थी कि अधिकारियों ने दोबारा जांच की। ट्रक में भरे मुरमुरे के पैकेट को हटाने के बाद जब बारीकी से देखा, तो डोडा-चूरा से भरे बोरा मिले जब इनकी गिनती की गई तो 116 बोरे बरामद किए गए।
एनसीबी की टीम ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह पश्चिमी राजस्थान से आ रहा था। इन बोरे में ढाई हजार किलोग्राम डोडा चूरा मिला है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस मामले में अब पूरे गिरोह की पड़ताल की जा रही है। नारकोटिक्स आयुक्त हेमंत हिंगोनिया के मुताबिक यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है विभाग की टीम ने ग्वालियर में चितौरा रोड से एक ट्रक से 116 बेग डोडा चूरा बरामद किया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल चालक से पूछताछ जारी है। इस गिरोह में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना के चलते पड़ताल की जा रही है।