scriptमेले में खुले रंगमंच पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, सभी वाहन स्टैंड पर लगाएं सीसीटीवी | Cultural programs will be held at the open theater in the fair, CCTV s | Patrika News

मेले में खुले रंगमंच पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, सभी वाहन स्टैंड पर लगाएं सीसीटीवी

locationग्वालियरPublished: Mar 01, 2021 11:24:03 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– ग्वालियर व्यापार मेले में संभागीय आयुक्त एवं आईजी ने अधिकारियों और व्यापारियों से की चर्चा

मेले में खुले रंगमंच पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, सभी वाहन स्टैंड पर लगाएं सीसीटीवी

मेले में खुले रंगमंच पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, सभी वाहन स्टैंड पर लगाएं सीसीटीवी

ग्वालियर. इस बार ग्वालियर व्यापार मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम फेसिलिटेशन सेंटर, कला रंगमंच के साथ-साथ खुले मंच पर भी हों। यह व्यवस्था मेला प्राधिकरण की ओर से की जाए। इसके साथ ही मेले में आने वाले सैलानियों के वाहनों की सुरक्षा के लिए सभी वाहन निर्धारित स्टैंड पर ही लगें और मेला प्राधिकरण स्टैंडों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी अविनाश शर्मा ने सोमवार को मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में विभागीय अधिकारियों और मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। बैठक में यह भी तय किया गया कि मेले में सडक़ पर लगने वाले ठेलों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जाए। इसके लिये एसडीएम, डीएसपी एवं मेला सचिव की एक कमेटी गठित की गई। यह कमेटी मेले में ठेलों को व्यवस्थित कराने के संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
ये आए सुझाव
– कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ अनिवार्यत: मास्क पहनना होगा।
– सभी दुकानदारों को भी अपनी दुकान के सभी कर्मचारियों को अनिवार्यत: मास्क पहनने की पाबंदी करना होगी।
– सभी प्रवेश द्वारों से कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के मेले में प्रवेश न करे, यह मेला प्राधिकरण सुनिश्चित करे।
– तेज गर्मी के लिए छत्रियों पर वाटर कूलर लगाए जाएं।
– अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से निगम की छत्रियों पर अग्निशमन यंत्र भी स्थापित किए जाएं।
– कोविड-19 में सुरक्षा की दृष्टि से मेला प्राधिकरण के कंट्रोल रूम से निरंतर एनाउंसमेंट होना चाहिए।
– डस्टबिन से कचरा कलेक्शन का कार्य निगम प्रतिदिन प्रभावी रूप से करे, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
– स्वच्छता की दृष्टि से मेले में लगने वाली सभी दुकानों के सामने डस्टबिन आवश्यक रूप से रखवाई जाए।
– मेले में आसानी से फायर ब्रिगेड पहुंचने की व्यवस्था हो।
– अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से निगम की छत्रियों पर अग्निशमन यंत्र भी लगाए जाएं।
ये रहे मौजूद
मेले के आयोजन को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, सीइओ जिला पंचायत किशोर कान्याल, एडीएम रिंकेश वैश्य, एडिशनल एसपी पंकज पाण्डेय, एसडीएम पुष्पा पुषाम, मेला प्राधिकरण सचिव निरंजनलाल श्रीवास्तव, मेला व्यापारी संघ के महेश मुद्गल, महेन्द्र भदकारिया, बलवीर खटीक आदि उपस्थित थे।
मेले में 31 लोगों के चालान काटे गए
ग्वालियर व्यापार मेले में आने वाले सैलानी मास्क लगा घूमे, इसके लिए मेला प्राधिकरण की ओर से सख्ती की जा रही है। रविवार को जहां 5 लोगों के चालान काटे गए थे, वहीं सोमवार को 31 लोगों के 100-100 रुपए के चालान बनाए गए। इसके साथ ही एसडीएम की टीम ने भी मास्क की जांच-पड़ताल की।

ट्रेंडिंग वीडियो