अपने गाने दे चुके मोहित की आवाज का जादू
ग्वालियर एबीवी ट्रिपल आईटीएम का नजारा रविवार को हर एक दिन से अलग था बॉलीवुड फेन मोहित चौहान की आवाज पर एक जवा दिल धड़का एक के बाद एक सोंग्स ने हर एक के दिलों कुछ हुआ कई फिल्मों को अपने गाने दे चुके मोहित की आवाज का जादू ऐसा चला कि यंगस्टर्स नॉनस्टॉप देर रात तक कदम थिरकते नजर आए मौका था संस्थान मैं आयोजित पूरी औरेरा फेस्ट 20 20 कार्यक्रम का जिसमें मोहित के साथ शामिल हुए और जब रात को और खूब और भी खूबसूरत बना दिया मोहित ना कार्यक्रम का आगाज जो भी मैं कहना चाहूं श्री किया जैसे हर एक युवा दिल आवाज दे

ग्वालियर एबीवी ट्रिपल आईटीएम का नजारा रविवार को हर एक दिन से अलग था बॉलीवुड फेन मोहित चौहान की आवाज पर एक जवा दिल धड़का एक के बाद एक सोंग्स ने हर एक के दिलों कुछ हुआ कई फिल्मों को अपने गाने दे चुके मोहित की आवाज का जादू ऐसा चला कि यंगस्टर्स नॉनस्टॉप देर रात तक कदम थिरकते नजर आए मौका था संस्थान मैं आयोजित पूरी औरेरा फेस्ट 20 20 कार्यक्रम का जिसमें मोहित के साथ शामिल हुए और जब रात को और खूब और भी खूबसूरत बना दिया मोहित ना कार्यक्रम का आगाज जो भी मैं कहना चाहूं श्री किया जैसे हर एक युवा दिल आवाज देता नजर आया इसके बाद मसक्कली मसक्कली सोंग्स गुनगुना कर हर एक को थिरकने पर मजबूर कर दिया यंगस्टर्स की फरमाइश पर मोहित ने सॉन्ग सुनायाजिस जिसने हर एक की हार्ट बीट बनाई मोर वंस मोर की आवाज के बीच उन्होंने तुमसे ही जिन होता है सुना कर कार्यक्रम को व्यवस्था प्रदान की परफॉर्मेंस का दौर चलता रहा और एक के बाद एक सोंग्स ने रात को और भी जवाब ना दिया उन्होंने कार्यक्रम का समापन यो दूरियां सुनाकर किया
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज