इससे पहले रविवार रात झांसी रोड पुलिस रवि शर्मा को महलगांव में उसके घर से उठा लाई थी। पूछताछ में रवि ने खुलासा किया था बुधवार को दतिया में पीतांबरा माता की रथयात्रा डयूटी से लौटा तब मंयक की लाश उसकी कार एमपी 07 सीजी 6380 में मिली थी।
उसे देखकर घबरा गया। चुपचाप जाकर लाश को फेंक आया। उसमें बच्चे का खून भी लगा था। इसलिए सुबह कार को धोकर सारे सबूत मिटा दिए। इस खुलासे पर रवि को झांसी रोड पुलिस ने हिरासत में रखा। सुबह दतिया पुलिस की टीम आकर उसे ले गई।
कई कहानियां सुनाई, फुटेज से तस्दीक
पुलिस का कहना है रवि की कहानी में कई पेंच हैं। यह नहीं बता पा रहा है उसकी बंद कार में बच्चे की लाश कैसे आ गई। पूछताछ मेंं उसने बताया दतिया से उसके साथ हवलदार चंद्रशेखर शर्मा और साथी अनीस भी लौटे थे। अनीस रास्ते में उतर गया।
कई कहानियां सुनाई, फुटेज से तस्दीक
पुलिस का कहना है रवि की कहानी में कई पेंच हैं। यह नहीं बता पा रहा है उसकी बंद कार में बच्चे की लाश कैसे आ गई। पूछताछ मेंं उसने बताया दतिया से उसके साथ हवलदार चंद्रशेखर शर्मा और साथी अनीस भी लौटे थे। अनीस रास्ते में उतर गया।
चंद्रशेखर साथ आए। मंयक की लाश वह पिछली सीट के पायदान पर पड़ी होना बता रहा है, फिर कार में बैठे लोगों की नजर में लाश क्यों नहीं आई। इसके अलावा घर पहुंचकर उसे लाश दिखी तो पुलिस और दतिया से साथ लौटे सहकर्मियों को क्यों नहीं बताया। उनसे घटना क्यों छिपाई। लाश को चुपचाप क्यों फेंक कर भाग गया। विवेकानंद तिराहे पर लगे सीसीटीवी में उसका मूवमेंट दिखा है।
पैसा मांगा इसलिए मारा, गुमसुम था
हवलदार रवि के साथ दतिया गए पुलिसकर्मियों ने बताया डयूटी के दौरान रवि गुमसुम था। कुछ देर के लिए गली में जाकर बैठ गया था। किस बात से परेशान था यह उसने किसी को नहीं बताया। रवि लगातार बयान बदल रहा है पुलिस का कहना है रवि इससे पहले मंयक को नहीं देखना बता रहा, लेकिन यह भी मान रहा है दतिया में मंयक उससे पैसा मांगने आया था। उसे गुस्से में फटकार दिया था।
यह है मामला
दतिया निवासी सेलून संचालक संजीव सेन के बेटे मयंक 8 की लाश गुरूवार सुबह विवेकानंद तिराहे पर मिली थी। पुलिस ने लाश फेंकने वाले का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाले तो उसमे पीटीएस तिघरा में पदस्थ हवलदार रवि शर्मा की पहचान हुई। तब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
इनका कहना है
दतिया पुलिस अंधे कत्ल की विवेचना कर रही है,सोमवार सुबह दतिया पुलिस की टीम हवलदार और उसकी कार को ले गई। वहीं उससे पूछताछ की जा रही है।
संजीव नयन शर्मा झांसी रोड टीआई
पैसा मांगा इसलिए मारा, गुमसुम था
हवलदार रवि के साथ दतिया गए पुलिसकर्मियों ने बताया डयूटी के दौरान रवि गुमसुम था। कुछ देर के लिए गली में जाकर बैठ गया था। किस बात से परेशान था यह उसने किसी को नहीं बताया। रवि लगातार बयान बदल रहा है पुलिस का कहना है रवि इससे पहले मंयक को नहीं देखना बता रहा, लेकिन यह भी मान रहा है दतिया में मंयक उससे पैसा मांगने आया था। उसे गुस्से में फटकार दिया था।
यह है मामला
दतिया निवासी सेलून संचालक संजीव सेन के बेटे मयंक 8 की लाश गुरूवार सुबह विवेकानंद तिराहे पर मिली थी। पुलिस ने लाश फेंकने वाले का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाले तो उसमे पीटीएस तिघरा में पदस्थ हवलदार रवि शर्मा की पहचान हुई। तब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
इनका कहना है
दतिया पुलिस अंधे कत्ल की विवेचना कर रही है,सोमवार सुबह दतिया पुलिस की टीम हवलदार और उसकी कार को ले गई। वहीं उससे पूछताछ की जा रही है।
संजीव नयन शर्मा झांसी रोड टीआई