scriptसंवाद लिखने से पहले सीन व क्लाइमेक्स तय करें | Decide scene and climax before writing dialogue | Patrika News

संवाद लिखने से पहले सीन व क्लाइमेक्स तय करें

locationग्वालियरPublished: Oct 30, 2021 08:23:10 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

मराठी एवं हिंदी नाट्य लेखन कार्यशाला

संवाद लिखने से पहले सीन व क्लाइमेक्स तय करें

संवाद लिखने से पहले सीन व क्लाइमेक्स तय करें

ग्वालियर.

आर्टिस्ट्स कंबाइन ग्वालियर के 84वें स्थापना दिवस के अवसर पर मराठी एवं हिंदी नाट्य लेखन कार्यशाला


आर्टिस्ट्स कंबाइन ग्वालियर के 84वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य मराठी विकास संस्था मुंबई के सहयोग से मराठी एवं हिंदी नाट्य लेखन कार्यशाला के पांचवे दिन शुक्रवार को अकादमी ऑफ थिएटर आट्र्स मुंबई के निदेशक योगेश सोमण ने कलाकारों को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि संवाद लिखते समय पहले कितने सीन चाहिए, यह तय करना चाहिए। इसके बाद विषय विस्तार और क्लाइमेक्स तय करना चाहिए। अंतिम दृश्य पॉजिटिव या निगेटिव परिणाम के साथ समाप्त करना चाहिए। योगेश सोमण ने इस दौरान कलाकारों के सवालों के जवाब भी दिए। इस कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय लघाटे ने किया।
योगेश सोमण से एक मुलाकात
दाल बाजार नाट्य मंदिर में सुबह 10 बजे से अंतरंग एक मुलाकात कार्यक्रम होगा। इसमें प्रतिभागियों को सिने और नाट्य अभिनेता, निर्देशक और लेखकर योगेश सोमण से बातचीत करने का मौका मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो