scriptकेन्द्रीय रक्षा मंत्री ने किया शहीद स्मारक का लोकार्पण, रास्ता भटका हेलीकॉप्टर | Defence Minister Nirmala Sitharaman arrive in morena Latest News | Patrika News

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने किया शहीद स्मारक का लोकार्पण, रास्ता भटका हेलीकॉप्टर

locationग्वालियरPublished: Feb 26, 2018 06:02:49 pm

Submitted by:

monu sahu

न्द्रीय मंत्री सीमारमन दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से मुरैना पहुंची। केन्द्रीय मंत्री मुरैना में 6 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

Nirmala Sitharaman
ग्वालियर। केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन 26 फरवरी को मुरैना में शहीद स्मारक का लोकार्पण व रक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ करने मुरैना पहुंची। उनके साथ केन्द्रीय ग्रामीण विकास,पंचायत राज एवं खनिज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय सांसद अनूप मिश्रा सहित तामम विधायक व स्थानिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

कोर्ट में पुलिस ज्यादा होने से बदला प्लान फिर बीच सड़क पर मार दी गोली



वहीं जिला प्रशासन ने भी कार्यक्रम के लगाए गए होर्डिंग में सांसद अनूप मिश्रा को स्थान न देकर शहर व पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : आगामी चुनाव से पहले बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, पढ़िए पूरी खबर

केन्द्रीय मंत्री सीमारमन दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से मुरैना पहुंची। केन्द्रीय मंत्री मुरैना में 6 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री तोमर शहीद स्मारक के लोकार्पण और डीआरडीए द्वारा रक्षा उपकरणों पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ कार्यक्रम में भी शिरकत की।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : भारत में टूट रही शादियों की यह है मुख्य वजह, अब शादियों में नहीं मिलेगी ये जरुरी

चीज

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाला नम्बर एक के पटाव और 300 विस्तर के अस्पताल का भूमि पूजन क्या। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुरैना को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
यह भी पढ़ें

रिटायर्ड एएसपी का बेटा GF से रोमांस करने कर रहा था ऐसा घिनौना कार्य,युवती ने बताई पूरी कहानी

रास्ता भटका हेलीकॉप्टर
मुरैना में आज रक्षा मंत्री व नरेद्र सिंह तोमर तथा मुख्यमंत्री को लेकर आने वाला हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया और उसे एसएएफ पर उतरना है जब कि प्रभारीमंत्री , स्वास्थ्य मंत्री को लेकर आने वाला हेलीकॉप्टर स्टेडियम की जगह एसएएफ हैलीपेड पर उतर गया। संभवत: दूसरा हेलीकॉप्टर जो उतरा है वह रास्ता भटक कर स्टेडियम की जगह एसएएफ पर उतरा है।
Nirmala Sitharaman

ट्रेंडिंग वीडियो