scriptसहालग सीजन में नए नोटों की बढ़ गई डिमांड, हर रोज बैंकों से निकल रहीं 7 से 8 हजार गड्डियां | Demand for new notes increased in Sahalag season, 7 to 8 thousand bag | Patrika News

सहालग सीजन में नए नोटों की बढ़ गई डिमांड, हर रोज बैंकों से निकल रहीं 7 से 8 हजार गड्डियां

locationग्वालियरPublished: Dec 03, 2021 09:06:49 am

Submitted by:

Narendra Kuiya

– बैंकों में 5, 20, 50, 100 और 200 रुपए के नोट की गड्डियां लेने पहुंच रहे शहरवासी

सहालग सीजन में नए नोटों की बढ़ गई डिमांड, हर रोज बैंकों से निकल रहीं 7 से 8 हजार गड्डियां

सहालग सीजन में नए नोटों की बढ़ गई डिमांड, हर रोज बैंकों से निकल रहीं 7 से 8 हजार गड्डियां

ग्वालियर. सहालग के सीजन को लेकर करेंसी नोटों की डिमांड में एकदम से इजाफा आ गया है। ऐसे में हर रोज बैंकों में नए नोटों की गड्डियां लेने वाले पहुंच रहे हैं। चूंकि 10 रुपए का नया नोट की सप्लाई पिछले कई माह से बंद है, ऐसे में 5, 20, 50, 100 और 200 रुपए के नए नोट की खासी पूछ-परख हो रही है। वहीं कुछ लोग 500 रुपए के नए नोट की गड्डियां लेने भी आ रहे हैं। बैंकिंग जानकारों के मुताबिक आम दिनों में जहां 3 हजार गड्डियों की भी मांग नहीं रहती है वहीं इन दिनों प्रतिदिन औसतन 7 से 8 हजार नए नोट की गड्डी लेने बैंकों में पहुंच रहे हैं।
कमीशन पर भी मिल रहे नए नोट
एक ओर जहां लोग बैंकों से नए नोट लेने पहुंच रहे हैं वहीं सहालग के सीजन में नए नोटों की कमीशन पर भी बिक्री बढ़ जाती है। महाराज बाड़ा पर कमीशन पर नोट देने वालों के यहां 10 रुपए के नोट भी मिल रहे हैं, इनकी एक गड्डी पर 350 रुपए, 5 रुपए की गड्डी पर 300 रुपए, 20 रुपए की गड्डी पर 250 रुपए, 50 रुपए की गड्डी पर 200 रुपए, 100 और 500 रुपए की गड्डी पर 300 रुपए तक कमीशन लिया जा रहा है।
20 रुपए के नए नोट की अधिक डिमांड
हमने दीपावली पर करीब 24 लाख के नए नोट मंगाए थे। त्योहार के साथ-साथ सहालग में भी इनकी मांग काफी बढ़ जाती है। अभी भी लोगों को आरबीआइ की गाइडलाइन के मुताबिक नए नोट उपलब्ध करा रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड 20 रुपए के नए नोट की है। इसके साथ ही दूसरे नोट भी लोग लेने के लिए बैंक आ रहे हैं।
– अनंत खरे, मुख्य प्रबंधक, इंडियन बैंक शाखा जयेंद्रगंज
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो