प्रदेश के 130 कॉलेजों को नर्सिंग-पैरामेडिकल कोर्स की संबद्धता से इनकार
ग्वालियरPublished: Dec 02, 2022 10:46:24 pm
आयुर्विज्ञान विवि का बड़ा फैसला, असर ... इस फैसले से बीते दो सत्रों के डिग्री-डिप्लोमा अमान्य


Medical Science University, Jabalpur. Madhya Pradesh
प्रदेशभर के 130 से अधिक निजी कॉलेजों को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने बड़ा झटका दिया है। कार्यपरिषद ने इन कॉलेजों को बीते सत्रों के लिए नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की संबद्धता देने से इनकार कर दिया है। कार्यपरिषद के इस फैसले से संबंधित कॉलेजों की पिछले दो सत्रों की संबद्धता शून्य हो गई है। इसका सीधा असर सत्र 2019 और 2020 में प्रवेशित छात्रों पर पड़ेगा, क्योंकि इन सत्रों की नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के डिग्री और डिप्लोमा अमान्य माने जाएंगे।