scriptDeposit 2000 notes carefully, you can get notice from Income Tax | संभलकर जमा करें 2000 के नोट, आयकर विभाग से मिल सकता है नोटिस | Patrika News

संभलकर जमा करें 2000 के नोट, आयकर विभाग से मिल सकता है नोटिस

locationग्वालियरPublished: May 26, 2023 04:04:21 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


नोटबंदी के बाद भी ऐसे लोगों को जारी किए थे नोटिस....

2000-rupee-note-100360383.jpg
2000 notes
ग्वालियर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश पर 30 सितंबर से पूर्व अपनी बैंक शाखा में 2 हजार के कितने भी नोट जमा किए जा सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास बड़ी मात्रा में 2 हजार के नोट मौजूद हैं, वे जल्द से जल्द इन्हें बैंक में जमा करने में जुट गए हैं। यही वजह है कि शहर के बैंकों में हर दिन लोग ऐसे नोट जमा करने पहुंच रहे हैं। अधिक मात्रा में दो हजार के नोट जमा करने वाले ऐसे लोग आयकर विभाग के राडार पर आ सकते हैं और विभाग की ओर से ऐसे लोगों से नोटिस के जरिए नोटों के स्त्रोत की मांग की जा सकती है। नोटबंदी के बाद भी कई लोगों को इसी तरह से आयकर विभाग ने नोटिस थमाए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.