scriptकांग्रेस के इस प्रत्याशी के पास है इतनी संपत्ति,छह माह पहले ही पार्टी में हुआ शामिल | devashish jiraiya congress candidate in bhind lok sabha seat 2019 | Patrika News

कांग्रेस के इस प्रत्याशी के पास है इतनी संपत्ति,छह माह पहले ही पार्टी में हुआ शामिल

locationग्वालियरPublished: Apr 24, 2019 12:09:39 pm

Submitted by:

monu sahu

कांग्रेस के इस प्रत्याशी के पास है इतनी संपत्ति,छह माह पहले ही पार्टी में हुआ शामिल

lok sabha election 2019

कांग्रेस के इस प्रत्याशी के पास है इतनी संपत्ति,छह माह पहले ही पार्टी में हुआ शामिल

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हुए है। ऐसे में भाजपा,बसपा और प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर हाल में यह चुनाव जीतना चाहती है। भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के पास नकदी डेढ़ लाख रुपए है। उनके पास न मकान है, न प्लॉट। वर्ष 2018 में बसपा से राजनीति की शुरूआत करने वाले जरारिया की पहचान प्रखर वक्ता की है।
अक्टूबर 2018 में कांग्रेस में आए देवाशीष पर अध्यक्ष राहुल गांधी ने भरोसा जताया और लोकसभा का टिकट दे दिया। मूल रूप से ग्वालियर निवासी 28 वर्षीय देवाशीष की कुल संपत्ति 7,46,723 रुपए है जो उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भाजपा की संध्या राय की संपत्ति 3.39 करोड़ के मुकाबले 45 गुना कम है। बसपा उम्मीदवार बाबूराम जामौर की कुल संपत्ति 24.21 लाख रुपए के मुकाबले तीन गुना कम है।
विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ पढ़ रहे देवाशीष पहले इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुके हैं। नामांकन दाखिल करने से पूर्व शहर के खण्डा रोड मैदान में आयोजित आमसभा में मंच पर संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह, प्रभारी मंत्री आरिफ अकील, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्र प्रघुम्न सिंह तोमर, विधायक ओपीएस भदौरिया, रणवीर जाटव, रक्षा सीरोनियां, एवं पूर्व विधायक हेमंत कटारे आदि मौजूद रहे।
संपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो