सुपर स्पेशलिटी में भी शुरू होगी डायलिसिस
ग्वालियरPublished: Oct 22, 2023 09:04:11 pm
दस मशीनों से हो सकेगा मरीजों का इलाज


सुपर स्पेशलिटी में भी शुरू होगी डायलिसिस
ग्वालियर. अंचल के सबसे बड़ा अस्पताल जेएएच के साथ अब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। संभवत: अगले सप्ताह तक यहां पर मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलने लगेंगी। अभी हाल ही में सुपर स्पेशलिटी में में दो नेफ्रोलॉजिस्ट की भर्ती की गई है। इन्ही के द्वारा यह सुविधा शुरू की जाएगी। कोरोना काल में यहां पर कई मरीजों की डायलिसिस की गई थी। उस समय जेएएच के कई डॉक्टरों की ड्यूटी यहां पर लगाई गई थी। उसके बाद इन मशीनों को हजार बिस्तर के अस्पताल में मरीजों के लिए दे दी गई थी।
दस मशीने होगी शुरू
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दस डायलिसिस की मशीनें है। अभी यह मशीनें हजार बिस्तर में है। इन मशीनों को हजार बिस्तर अस्पताल से सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद मशीनें मरीजों के लिए शुरू होगी।
इनका कहना है
सुपर स्पेशलिटी में अगले सप्ताह से डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इसकेलिए तैयारी शुरू हो गई है।
डॉ. गिरजाशंकर गुप्ता, अधीक्षक सुपरस्पेशलिटी