scriptढाई दिन तक आपरेशन का इंतजार मेें तड़पता रहा करीगर मौत | died dying for two and a half days waiting for the operation | Patrika News

ढाई दिन तक आपरेशन का इंतजार मेें तड़पता रहा करीगर मौत

locationग्वालियरPublished: Nov 13, 2019 11:05:55 pm

Submitted by:

Puneet Shriwastav

हाइवे की खराब सडक़ पर बाइक फिसलने से ट्रक की चपेट मेंं आया था

truck was hit by sliding the bike on the bad road of the highway

ढाई दिन तक आपरेशन का इंतजार मेें तड़पता रहा करीगर मौत

पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। मजदूरी नहीं मिलने पर नूराबाद वापस लौटते वक्त पुरानी छावनी पर हाइवे की खराब सडक़ पर बाइक फिसलने से ट्रक की चपेट में आए कारीगर बंटी जाटव (35) की भी बुधवार दोपहर को मौत हो गई। परिजन ने जेएएच अस्पताल मूें बंटी को सही इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाया है। मनीष दहारिया ने बताया कि एक्सीडेंट में रिश्तेदार बंटी का पैर ट्रक में फंस कर घुटने से कट गया था। उसकी हालत घटना के बाद से ही गंभीर थी। जेएएच में उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों से लगातार कह रहे थे कि बंटी का ऑपरेशन कर दो। उसकी हालत बिगड़ रही है। किसी ने नहीं सुना। डॉक्टर एक जवाब देते रहे कि बडे डॉक्टर आएंगे वहीं ऑपरेशन करेंगे। यह नहीं बताया कि बडे डॉक्टर कौन हैं, कब आएंगे। उम्मीद थी कि ऑपरेशन हो जाएगा तो बंटी की हालत सुधर जाएगी। सोमवार को बंटी और उसके साथ मजदूरी की तलाश में आया बेलदार नरेश बाथम (20) को पुरानी छावनी पर ट्रक एमपी ०७ एचबी ७६९४ ने कुचल दिया था। लोगों ने हादसे की वजह रायरु फार्म की सडक़ को दोबारा बनाने के लिए उस पर डंबर की परत उधेडऩा माना था। इसलिए आक्रोश में पथराव, चक्काजाम भी किया था। बंटी जाटव पुत्र विजय सिंह निवासी नूराबाद पेशे से मकान बनाने का कारीगर था। पडोसी बेलदार नरेश बाथम पुत्र दयाल के साथ काम करने ग्वालियर आता था। सोमवार को दोनों बाइक से ग्वालियर आए थे। दोपहर तक काम नहीं मिला तो वापस गांव लौट रहे थे। रायरु फार्म क्रास करते सामने उनकी मोटरसाइकल उखडी हुई सडक़ की गिटटी पर फिसल गई। दोनों उचट कर ट्रक के सामने गिरे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो