इंद्रा मार्केट में हर जगह गंदगी के ढेर, नहीं होती सफाई
मार्केट के हर कोने पान और गुटखे की पीक से लाल हैं

ग्वालियर. टोपी बाजार स्थित इंद्रा मार्केट में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इससे मार्केट में खरीदी करने वाले ग्राहकों को तो परेशान होना ही पड़ता है साथ ही दुकानदार भी परेशान रहते हैं। मार्केट के हर कोने पान और गुटखे की पीक से लाल हैं। इससे दिनभर यहां बदबू आती रहती है। यही नहीं मार्केट की छत पर दुकानदारों और ग्राहकों के लिए टॉयलेट बना रखा है, यहां भी जमकर गंदगी फैली पड़ी हुई है।
कभी-कभी तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोग टॉयलेट के जगह छत पर टॉयलेट करके चल जाते हैं जिससे चलना भी मुश्किल हो जाता है। यहां भी साफ-सफाई नहीं होती है। इसलिए कुछ दुकानदार छत पर बने टॉयलेट के बजाए दही मंडी के बाहर बने सुलभ शौचालय में टायलेट के लिए जाते हैं। ज्यादा गंदगी होने पर दुकानदार अपने स्तर पर पैसे एकत्र कर सफाई कराते हैं।
कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं पाया है। इससे इस मार्केट में आने वाले लोगों को गंदगी और बदबू के कारण परेशान होना पड़ता है।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज