scriptखच्चर को खदेडते हुए गायब हुए मासूम पुलिस चकरघिन्नी | disappeared while chasing mule | Patrika News

खच्चर को खदेडते हुए गायब हुए मासूम पुलिस चकरघिन्नी

locationग्वालियरPublished: Oct 17, 2019 10:45:11 pm

Submitted by:

Puneet Shriwastav

परिजन ने जताया अपहरण का शक, तलाश में जुटी रही पुलिस

saw the children walking, people reached the police

saw the children walking, people reached the police

पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। सुबह 4 साल की उम्र के दो नादान खेलते हुए लापता हो गए। परिजन ने उनके अपहरण की आशंका जताई तो खलबली मच गई। पुलिस भी सारा काम छोडकर दोनों मासूम बच्चों की तलाश में लग गई। करीब तीन घंटे तक बच्चों के परिजन, पडोसी और पुलिस उनकी तलाश में लगी रही, दोपहर को पता चला कि दोनों घर के बाहर खेल रहे थे तब खच्चर वहां आ गया उसे खदेडते हुए घर से दूर सिरोल तक पहुंच गए। वहां किसी ने दोनों को लावारिस घूमते देखा तो पकड कर थाने में ले गया।
पुलिस ने बताया कि थाटीपुर में अरविंद और भाई का बेटा हमउम्र हैं। दोनों चार साल के हैं। गुरुवार को दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तब खच्चर वहां आ गया। दोनों नादान उसे पत्थर मारकर खदेडने लगे। दोनों ने उसे खेल बना लिया। उनसे बचने के लिए खच्चर भागा तो दोनों उसके पीछे लग गए। उसे खेदडते हुए सिरोल तक पहुंच गए। वहां जाकर भटक गए। काफी देर तक इधर उधर घूमे तो लोगों की नजर उन पर पडी। इधर दोनों बच्चों के गायब होने से उनके मौहल्ले में खलबली हो गई। परिजन और पडोसी दोनों की तलाश में लग गए। घर के लोग भागकर थाने आए। पुलिस से बोले दोनों बच्चों का किसी ने अपहरण कर लिया। सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई, सारा काम छोडकर फोर्स दोनों बच्चों की तलाश में लग गया। जहां संभावना हो सकती थी वहां ढूंढा करीब तीन घंटे तक चकरघिन्नी होते रहे, तब सिरोल थाने से पता चला कि दो बच्चे बहुत देर से बैठे हैं। उनका हुलिया सुना तो थाटीपुर पुलिस लापता बच्चों के परिजन को लेकर सिरोल थाने पहुंची। वहां बच्चों को देखकर परिजन ने राहत की सांस ली। तब तक थाटीपुर पुलिस दोनों के अपहरण का केस दर्ज कर चुकी थी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो