scriptविवाद से विश्वास योजना : अब तक 2731 में से 492 आयकरदाताओं ने जताया विश्वास | Dispute to trust scheme: 492 out of 2731 income tax payers have expre | Patrika News

विवाद से विश्वास योजना : अब तक 2731 में से 492 आयकरदाताओं ने जताया विश्वास

locationग्वालियरPublished: Jan 29, 2021 12:19:41 am

Submitted by:

Narendra Kuiya

– करदाता को सिर्फ टैक्स ही जमा करना होगा बाकी पेनल्टी और ब्याज से मिलेगी छूट, योजना में शामिल होने के लिए अब दो दिन ही शेष बचे

विवाद से विश्वास योजना : अब तक 2731 में से 492 आयकरदाताओं ने जताया विश्वास

विवाद से विश्वास योजना : अब तक 2731 में से 492 आयकरदाताओं ने जताया विश्वास

ग्वालियर. आयकर विभाग की विवाद से विश्वास योजना में ग्वालियर कमिश्नरेट के 492 आयकरदाताओं ने विश्वास जताया है। योजना में शामिल होने के लिए अब सिर्फ दो दिन ही शेष बचे हैं। 31 जनवरी इसके लिए अंतिम तारीख रखी गई है। आयकर विभाग के रेंज-1 एडिशनल कमिश्नर ओपी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयकरदाता जिनके यहां विभाग ने सर्च-सर्वे किए थे। पेनी स्टॉक, कैश डिपॉजिट और नोटबंदी के समय बैंक में जमा किए अघोषित कैश डिपॉजिट आदि के मामले 31 जनवरी 2020 तक अपील के रूप में लंबित थे उन्हें सिर्फ आयकर जमा करने का मौका दिया गया है। शहर में ऐसे मामलों की संख्या 2731 है। आयकर विभाग ऐसे मामलों को निपटाने के लिए ब्याज, पेनल्टी और अभियोजन में छूट देकर सिर्फ आयकर ही ले रहा है। विवादास्पद आयकर की राशि का भुगतान 31 मार्च 2021 तक किया जा सकेगा। जो आयकरदाता विवाद से विश्वास योजना के लिए पात्र हैं वे फॉर्म संख्या-1 और फॉर्म संख्या-2 आयकर विभाग की इ-फाइलिंग साइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं। यह योजना 17 मार्च 2020 को शुरू की गयी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से योजना की अंतिम तिथि बढ़ाकर सरकार ने 31 दिसंबर 2020 कर दी थी, जिसे बाद में एक माह और बढ़ा दिया गया था।
कहां कितने करदाताओं ने जताया विश्वास
भोपाल – 971
इंदौर – 1520
जबलपुर – 1026
ग्वालियर – 492
रायपुर – 2843
टीडीएस – 1222
आयकर इन्वेस्टीगेशन विंग – 7878
मंदिर ट्रस्ट – 100

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो