scriptपीएम की अपील पर अधिकारी के 3 विवादित पोस्ट, कहा- सरजी आप कोरोना के मजे ले रहे हो, निलंबित | Disputed posting officer suspended on PM's appeal | Patrika News

पीएम की अपील पर अधिकारी के 3 विवादित पोस्ट, कहा- सरजी आप कोरोना के मजे ले रहे हो, निलंबित

locationग्वालियरPublished: Apr 05, 2020 10:25:45 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस अपील का मजाक उठाया था।
 

पीएम की अपील पर अधिकारी के 3 विवादित पोस्ट, कहा- सरजी आप कोरोना के मजे ले रहे हैं, निलंबित

पीएम की अपील पर अधिकारी के 3 विवादित पोस्ट, कहा- सरजी आप कोरोना के मजे ले रहे हैं, निलंबित

ग्वालियर. कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। वहीं, सीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल ( रविवार ) को अपने घरों की लाइट बंद कर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया, टॉर्च की लाइट जलाकर एकजुटता का संदेश दें। पीएम मोदी की इस अपील पर विवादित टिप्पणी करने वाले अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस अपील का मजाक उठाया था।
nilamban_.jpg
फेसबुक में की थी पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल को दीपक, मोमबत्ती जलाने के आह्वान का मजाक उड़ाने का महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश सिंह तोमर को खामियाजा भुगतना पड़ा है। शासन ने फेसबुक पोस्ट को मप्र सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन मानते हुए उन्हें शनिवार को उन्हें निलंबित कर दिया। विभाग के उप सचिव पीके ठाकुर के हस्ताक्षर से निलंबन आदेश जारी हुए हैं। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय संभागायुक्त कार्यालय ग्वालियर रहेगा।
सरकार तक पहुंची शिकायत
अधिकारी के पोस्ट की शिकायत शासन तक पहुंची। विवाद बढ़ने के अधिकारी सुरेश तोमर ने अपने सभी विवादित पोस्ट को डिलीट कर दिया। मगर सीएम इसे लेकर गंभीर थे। कई लोगों ने शिकायत में स्क्रीन शॉट भी भेजा था। शनिवार को दोपहर में विभाग के उप सचिव पीके ठाकुर ने निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
पीएम की अपील पर अधिकारी के 3 विवादित पोस्ट, कहा- सरजी आप कोरोना के मजे ले रहे हैं, निलंबित
क्या लिखा था पोस्ट में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश सिंह तोमर ने अपने फेसबुक पेज पर तीन पोस्ट करते हुए पीएम मोदी की अपील का मजाक उठाया था। उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में लिखा था- सरजी आप को एक बार में ही शेड्यूल बता दो। कब क्या बुझाना है हम करते रहेंगे बराबर (क्योंकि अक्ल को हम में है नहीं)।
मेरे लिए लिटमस टेस्ट
महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश सिंह तोमर ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा था- भाड़ में जाए कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट। मेरे लिए तो यह लिटमस टेस्ट है।
पीएम की अपील पर अधिकारी के 3 विवादित पोस्ट, कहा- सरजी आप कोरोना के मजे ले रहे हैं, निलंबित
तीसरी पोस्ट में पीएम का उठाया मजाक
महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश सिंह तोमर ने इसके बाद तीसरी पोस्ट की। उन्होंने अपनी तीसरी पोस्ट में लिखा- सरजी आप तो कोरोना के मजे ले रहे हो।
पीएम की अपील पर अधिकारी के 3 विवादित पोस्ट, कहा- सरजी आप कोरोना के मजे ले रहे हैं, निलंबित
जनता कर्फ्यू पर भी लिखा था पोस्ट
ये पहला मौका नहीं था जब महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश सिंह तोमर ने पीएम मोदी की अपील पर टिप्पणी की हो। इससे पहले भी जनता कर्फ्यू के दौरान भी पीएम मोदी की अपील पर उन्होंने लिखा था- लो फेर दिया पानी पूरे दिन के जनता कर्फ्यू पर और बजवा लो थाली और ताली।
क्या है पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री ने देश की जनता को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा था- 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट पर सभी लाइटें बंद कर अपने घर के दरवाजे या बालकनी में दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश या टॉर्च से रोशनी करने का आह्वान करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो