ट्रेडिशनल इवेंट बालक वर्ग: सब जूनियर संजय कुशवाहा, जूनियर वर्ग अभिषेक शिंदे और सीनियर वर्ग में सैयद हेंनान प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग सब जूनियर किंजल बघेल, जूनियर वैशाली कौरव और सीनियर वर्ग में दिव्या शर्मा प्रथम स्थान पर रही।
आर्टिस्टिक सिंगल वर्ग: सब जूनियर-हीर खत्री, शिवम शुक्ला, जूनियर वर्ग में तनुश्का बड़े, अखिलेश तोमर
प्रथम स्थान पर रहे। आर्टिस्टिक पेयर इवेंट: सीनियर बालक वर्ग में राजेश कुशवाहा, अजय शर्मा, सीनियर बालिका वर्ग में रागिनी व नेहा निमेष प्रथम स्थान पर रही। रिदमिक पेयर इवेंट: जूनियर बालिका वर्ग में रोहिणी व तनिष्का प्रजापति प्रथम रही। सीनियर बालक वर्ग: रिदमिक पेयर इवेंट में अभय प्रताप सिंह तोमर व राजेश कुशवाहा ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 28 से 45 वर्ष की आयु के मध्य खिलाडिय़ों में अरुण शर्मा, मनोज गोडसे, दीपा जादौन, पूनम जैन व मीना राठौर ने स्वर्ण पदक हासिल किए।