scriptबालक वर्ग में संजय और बालिका वर्ग में किंजल पहले स्थान पर | District Level Yogasan Sports Competition | Patrika News
ग्वालियर

बालक वर्ग में संजय और बालिका वर्ग में किंजल पहले स्थान पर

जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता

ग्वालियरAug 05, 2023 / 11:55 am

राहुल गंगवार

District Level Yogasan Sports Competition

District Level Yogasan Sports Competition

ग्वालियर. ग्वालियर योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में संजय कुशवाह और बालिका वर्ग में किंजल बघेल ने अपने-अपने वर्ग में चैंपियन बनी। विजेता खिलाडिय़ों को लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर के यूजीसी विभाग के डायरेक्टर अनुरोध सिंह सिसोदिया ने प्रमाण-पत्र और मेडल प्रदान किए।
मुख्य अतिथि सिसौदिया ने कहा, योग को केवल शारीरिक ही ना समझे। इसका हमें जीवन में चरितार्थ भी करना चाहिए। पतंजलि योगसूत्र में बताए गए अष्टांग योग का पालन भी करना चाहिए। संतुलित आहार और विहार भी आवश्यक है तभी योग साधना पूरी मानी जाएगी, क्योंकि योग का लक्ष्य तो समाधि भी है उन्होंने जीता के श्लोकों से भी योग पर अपने विचार रखें।
सचिव प्रशांत तोमर ने बताया, जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाडिय़ों का चयन ग्वालियर जिले की टीम में किया गया है। चयनित टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
समापन अवसर पर जयदयाल शर्मा, ऋषिकेश वशिष्ठ, नेहा पटेल, योगेंद्र राजावत, दीपेंद्र तिवारी, आराधना तिवारी, जितेंद्र यादव, गौरव कुमार सिंह, अरविंद अरुण शर्मा, सुरुचि श्रीवास्तव आदि उपस्थित थीं।
विभिन्न वर्गों के परिणाम…
ट्रेडिशनल इवेंट बालक वर्ग: सब जूनियर संजय कुशवाहा, जूनियर वर्ग अभिषेक शिंदे और सीनियर वर्ग में सैयद हेंनान प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग सब जूनियर किंजल बघेल, जूनियर वैशाली कौरव और सीनियर वर्ग में दिव्या शर्मा प्रथम स्थान पर रही।
आर्टिस्टिक सिंगल वर्ग: सब जूनियर-हीर खत्री, शिवम शुक्ला, जूनियर वर्ग में तनुश्का बड़े, अखिलेश तोमर
प्रथम स्थान पर रहे। आर्टिस्टिक पेयर इवेंट: सीनियर बालक वर्ग में राजेश कुशवाहा, अजय शर्मा, सीनियर बालिका वर्ग में रागिनी व नेहा निमेष प्रथम स्थान पर रही। रिदमिक पेयर इवेंट: जूनियर बालिका वर्ग में रोहिणी व तनिष्का प्रजापति प्रथम रही। सीनियर बालक वर्ग: रिदमिक पेयर इवेंट में अभय प्रताप सिंह तोमर व राजेश कुशवाहा ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 28 से 45 वर्ष की आयु के मध्य खिलाडिय़ों में अरुण शर्मा, मनोज गोडसे, दीपा जादौन, पूनम जैन व मीना राठौर ने स्वर्ण पदक हासिल किए।

Hindi News / Gwalior / बालक वर्ग में संजय और बालिका वर्ग में किंजल पहले स्थान पर

ट्रेंडिंग वीडियो