scriptDivisional Commissioner and ADG took meeting of officers | 25 से मेला लगाने की तैयारी होनी है, दुकानें और सड़कों को कराओ 15 दिसंबर तक बेहतर | Patrika News

25 से मेला लगाने की तैयारी होनी है, दुकानें और सड़कों को कराओ 15 दिसंबर तक बेहतर

locationग्वालियरPublished: Nov 19, 2022 11:49:35 pm

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-संभागायुक्त और एडीजी ने ली अधिकारियों की बैठक

25 से मेला लगाने की तैयारी होनी है, दुकानें और सड़कों को कराओ 15 दिसंबर तक बेहतर
25 से मेला लगाने की तैयारी होनी है, दुकानें और सड़कों को कराओ 15 दिसंबर तक बेहतर
ग्वालियर। व्यापार मेला 25 दिसंबर से लगना है। इसके लिए तैयारियों को पूरा करो। जितनी भी दुकानों में मरम्मत आदि करवानी है, करवाओ। सड़कों को ठीक करना है तो अभी से कराओ। 15 दिसंबर तक मेला क्षेत्र में मरम्मत से संबंधित कोई भी काम बाकी नहीं रहना चाहिए। पीडब्ल्यूडी और मेला प्राधिकरण के अधिकारी उदासीनता छोड़कर काम करें और नगर निगम अधिकारी मैदान की सफाई कराने में जुटें। कलेक्टर मेले की सभी समितियों का गठन करके बताएं। यह निर्देश संभागायुक्त दीपक सिंह ने ग्वालियर व्यापार मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में दिए हैं। बैठक में एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि सुरक्षा संबंधी तैयारियों का रिव्यू करें और छत्री के हिसाब से पुलिस कर्मियों की तैनाती और ब्लॉक के हिसाब से सुरक्षा प्लान तैयार करके बताएं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.