ग्वालियरPublished: Oct 24, 2022 10:44:06 am
Ashtha Awasthi
दीपावली पर खुशियों से जगमग होगा शहर....
ग्वालियर। इस बार धरतेरस और रूप चौदस दो दिन होने से सोमवार को भी दिन में रूप चौदस मनाई जाएगी। लोग उबटन लगाकर स्नान करेंगे। मान्यता के अनुसार इस दिन उबटन लगाकर स्नान करने से रंग, रूप में निखार आता है और आरोग्य में बढ़ोतरी होती है। शाम से दीपावली की जगमग होगी और घर-घर महालक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाएगा।