scriptदो दिन में पांच लाख ४५ हजार के टिकट रिफंड | do din me lakho ki ticket refund | Patrika News

दो दिन में पांच लाख ४५ हजार के टिकट रिफंड

locationग्वालियरPublished: Mar 15, 2020 08:14:27 pm

Submitted by:

Neeraj Chaturvedi

इसके चलते काफी संख्या में यात्री अब अपने रिजर्वेशनों को रद्द कराने के लिए पहुंच रहे है।

दो दिन में पांच लाख ४५ हजार के टिकट रिफंड

दो दिन में पांच लाख ४५ हजार के टिकट रिफंड

कोरोना वायरस का असर यात्रियों पर
ग्वालियर. कोरोना वायरस का असर इन दिनों ट्रेनों पर भी देखने को पड़ रहा है। ट्रेनों में यात्रा करने से यात्रियों ने तौबा कर ली है। इसके चलते काफी कम यात्री यात्रा कर रहे है। ग्वालियर से ही दो दिन में पांच लाख ४५ हजार से ज्यादा के टिकट यात्रियों ने रद्द कराए है। इसके चलते काफी संख्या में यात्री अब अपने रिजर्वेशनों को रद्द कराने के लिए पहुंच रहे है। दो दिनों में काफी संख्या में ऐसे लोग पहुंचे है जो ग्रुप में लंबी दूरी की यात्रा करने जा रहे है। इसके साथ यात्रियों ने अपने दस से पन्द्रह दिन बाद की भी यात्रा को अभी से रद्द कर दिया है। इसके चलते अब स्टेशन पर भी यात्रियों की संख्या में कमी आ गई है। रविवार को हालात यह हो गए कि कई घंटों पर रिजर्वेशन काउंटर सूने पड़े रहे। इसमें १३ मार्च को दो लाख २० हजार और १४ मार्च को तीन लाख २५ हजार ६०० रुपए के टिकट रिफंड हुए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो