scriptबंद हो रही है यह ट्रेन, नहीं बुक कराएं इसके टिकट… नहीं तो होंगे परेशान | do not book its tickets | Patrika News

बंद हो रही है यह ट्रेन, नहीं बुक कराएं इसके टिकट… नहीं तो होंगे परेशान

locationग्वालियरPublished: Oct 24, 2019 01:16:04 am

Submitted by:

Rahul rai

ठंड और कोहरे को देखते हुए दिसम्बर में उज्जैन- देहरादून ट्रेन को बंद कर दिया जाता था लेकिन इस बार रेलवे इस ट्रेन को 12 नवंबर से 5 फरवरी 2020 तक बंद करने की सूचना जारी कर दी है

पॉलीथिन के विकल्प बताएं, शहर में कहां बन रही है, जानिए हाईकोर्ट ने किससे पूछा

पॉलीथिन के विकल्प बताएं, शहर में कहां बन रही है, जानिए हाईकोर्ट ने किससे पूछा

ग्वालियर. ठंड और कोहरे को देखते हुए दिसम्बर में उज्जैन- देहरादून ट्रेन को बंद कर दिया जाता था लेकिन इस बार रेलवे इस ट्रेन को 12 नवंबर से 5 फरवरी 2020 तक बंद करने की सूचना जारी कर दी है। इससे ग्वालियर से दिल्ली और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 12 नवंबर के बाद यह ट्रेन 5 फरवरी को फिर शुरू होगी।
यानी करीब ढाई माह तक ट्रेन बंद होने की वजह से क्षेत्र के यात्रियों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। ट्रेन बंद होने की सूचना पर व्यापारी वर्ग में भी निराशा है।
बानमोर-सांक के बीच रेलवे गेट ट्रैक्टर ने तोड़ा

बानमोर से सांक के बीच में गेट नंवर 439 को बुधवार को अज्ञात ट्रैक्ट्रर चालक तोड़ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंंची आरपीएफ को कोई भी नहीं मिला। आरपीएफ टीम ने आसपास के एरिया में ट्रैक्टर को देखा, लेकिन कोई भी नहीं मिला। इसके बाद आरपीएफ ने अज्ञात मामला ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो