ग्वालियरPublished: Nov 04, 2023 08:48:23 am
Sanjana Kumar
ग्वालियर व ग्रामीण में लगेंगी दो बैलेट यूनिट, चार में एक-एक से काम चल जाएगा...
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। गुरुवार को नामांकन वापसी का दिन था। ग्वालियर ग्रामीण से निर्दलीय उम्मीदवार आनंद कुशवाह (नारायणी) ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने अपना चुनाव चिह्न के रूप में केतली की मांग की थी, लेकिन केतली दूसरे उम्मीदवार को दे दी। इससे दुखी होकर चुनाव मैदान से हट गए। ग्वालियर ग्रामीण से 28 वां चुनाव लड़ने जा रहे थे। इसके अलावा ग्वालियर पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बृजेश गुप्ता ने अपना नामांकन वापस ले लिया। छह विधानसभा में 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्वालियर व ग्वालियर ग्रामीण में 15 से अधिक उम्मीदवार हैं, इसके चलते दो बैलेट यूनिट लगेंगी। जबकि चार विधानसभा में एक-एक बैलेट यूनिट से काम चल जाएगा।