scriptदिल और दिमाग से हेमू कालानी का चरित्र मिटने न दीजिये | Do not let the character of Hemu Kalani fade away from your heart and | Patrika News

दिल और दिमाग से हेमू कालानी का चरित्र मिटने न दीजिये

locationग्वालियरPublished: Jan 21, 2023 10:22:51 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– भारतीय सिंधू सभा ने हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर निकाली रैली

दिल और दिमाग से हेमू कालानी का चरित्र मिटने न दीजिये

दिल और दिमाग से हेमू कालानी का चरित्र मिटने न दीजिये

ग्वालियर. हमें अपने दिलो-दिमाग में हेमू कालानी जैसे वीर बलिदानियों का जीवन चरित्र सदैव अमर बनाए रखना चाहिए। तभी हम उनके जीवन से सतत प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रसेवा के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं। यह बात अमर बलिदानी हेमू कालानी के बलिदान दिवस के अवसर पर वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सिन्धी साहित्य अकादमी के निदेशक एवं भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कही। भारतीय सिन्धू सभा-ग्वालियर की युवा शाखा की यह रैली पड़ाव स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से आरम्भ हुई। रैली को रवाना करने से पूर्व सभी ने वीरांगना के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया इसके बाद वाहन रैली बसंत विहार, चेतकपुरी, जीवाजी क्लब रोड, हेलीपैड कॉलोनी, दाल बाजार, नया बाजार, सिन्धी कॉलोनी, हेमसिंह की परेड, सखी विहार,श्रीकृष्ण कॉलोनी,मामा बाजार,गाढ़वे की गोठ,आंग्रे कॉलोनी, समाधिया कॉलोनी, तारागंज, दर्जी ओली, गोरखी स्काउट, महाराज बाड़ा होते हुए हेमू कालानी चौक पर आकर समाप्त हुई। जहां रैली में शामिल युवाओं सहित अन्य सभी ने हेमू कालानी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया, राजेश वाधवानी, सुभाष बत्रा, हासानंद आहूजा, राजेश बत्रा, चरण आहूजा, शिवरतन सिधवानी, खेमचंद गुरवानी, शंकरलाल कारड़ा, कैलाश पंजाबी, राजू बालानी, मुकेश वलेचा, अजय मोटवानी, नरेश बत्रा, लक्ष्मण चौधरी, अनिल असरानी, अमित कुकरेजा, डीपी भूरानी, गुरमुख वाधवा, दीपक जैसवानी, नरेश देव सहित सैकड़ों युवा हेमू कालानी अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाते चल रहे थे। मार्ग में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हरि पाल तथा पार्षद अनिल सांखला के अलावा सिन्धी समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखजन ने वाहन रैली में शामिल हेमू कालानी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही वाहन रैली पर पुष्पवर्षा की।
युवाओं में दिखा आक्रोश
रैली के समापन पर युवाओं में हेमू कालानी की प्रतिमा की बुरी दशा देखकर तथा रंग रोगन न किए जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखा, युवा शाखा के अध्यक्ष अजय मोटवानी ने तो साथियों के साथ निगमायुक्त कार्यालय पर धरना देने की बात भी कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो