दूसरों के लिए प्रेरणा बनें स्पीकर जाटिया ने कहा कि लोग कहते हैं कि काम करोगे तो गल्तियां भी होंगी। ये सही है, लेकिन हमें दूसरों की गल्तियों से सबक लेना चाहिए, क्योंकि जिंदगी भर खुद ही गल्तियां करके सबक लेंगे तो जिंदगी छोटी पड़ जाएगी और आपका उद्देश्य पूरा नहीं होगा। इसके साथ ही 4 डिस्ट्रिक्ट के 300 से अधिक मेंबर्स ने पार्टिसिपेट किया।
सवाल-जवाब का चला दौर चार दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में विभिन्न विषयों पर स्पीकर ने अपनी बात रखी। सवाल जवाब का भी दौर चला। सभा के आयोजक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक ठाकुर, प्रांतपाल अविनाश शर्मा, प्रांतपाल रंजना खेत्रपाल एवं प्रांतपाल आरजी पाठक थे। सूत्रधार एवं समन्वयक सह प्रांतपाल द्वितीय सुनील गोयल रहे।
ये भी कहा कोई भी काम बड़ा नहीं होता, बस आपका उसमें इनोवेशन होना चाहिए। यदि आप असफल होते हैं, तो घबराएं नहीं, उससे सीख लेकर आगेे बढ़ें। सक्सेस पाने के लिए आप असफल लोगों से भी मिलें। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
ये दिए उदाहरण ज्यादा गर्म दूध पीकर अपना गला जला लिया, तो आपको सबक मिला कि दूध हल्का ठंडा होने पर पीना चाहिए। हमेशा खतरा उतना ही लेना चाहिए, जितना आपके नियंत्रण में हो। बुल फाइटिंग में जो फ ाइटर होता है, वो सधा हुआ होता है, वही काम आप करेंगे तो निश्चित घायल होंगे।