scriptअसफलता से घबराएं नहीं, सीख लें और आगे बढ़ें | Don't be afraid of failure learn and move on | Patrika News
ग्वालियर

असफलता से घबराएं नहीं, सीख लें और आगे बढ़ें

किसी भी काम को करने के लिए एक सुदृढ़ योजना बनाना आवश्यक है, जिसमें सबसे पहले सर्वे आवश्यक है कि आप किस प्रोजेक्ट में सफ ल होना चाहते हैं। उसकी संभावनाएं क्या हैं? कौन-कौन उसको सफ ल बनाएगा और उनमें क्या गुण होने चाहिए। यह बात स्पीकर के रूप में उपस्थित कोलकाता की संगीता जाटिया ने ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से कही।

ग्वालियरApr 29, 2020 / 06:35 pm

Harish kushwah

असफलता से घबराएं नहीं, सीख लें और आगे बढ़ें

असफलता से घबराएं नहीं, सीख लें और आगे बढ़ें

ग्वालियर. किसी भी काम को करने के लिए एक सुदृढ़ योजना बनाना आवश्यक है, जिसमें सबसे पहले सर्वे आवश्यक है कि आप किस प्रोजेक्ट में सफ ल होना चाहते हैं। उसकी संभावनाएं क्या हैं? कौन-कौन उसको सफ ल बनाएगा और उनमें क्या गुण होने चाहिए। यह बात स्पीकर के रूप में उपस्थित कोलकाता की संगीता जाटिया ने ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से कही। ट्रेनिंग प्रोग्राम का विषय सफलता के लिए रणनीति कैसे बनाएं रखा गया था। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1 के आतिथ्य में आयोजित किया गया था।
दूसरों के लिए प्रेरणा बनें

स्पीकर जाटिया ने कहा कि लोग कहते हैं कि काम करोगे तो गल्तियां भी होंगी। ये सही है, लेकिन हमें दूसरों की गल्तियों से सबक लेना चाहिए, क्योंकि जिंदगी भर खुद ही गल्तियां करके सबक लेंगे तो जिंदगी छोटी पड़ जाएगी और आपका उद्देश्य पूरा नहीं होगा। इसके साथ ही 4 डिस्ट्रिक्ट के 300 से अधिक मेंबर्स ने पार्टिसिपेट किया।
सवाल-जवाब का चला दौर

चार दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में विभिन्न विषयों पर स्पीकर ने अपनी बात रखी। सवाल जवाब का भी दौर चला। सभा के आयोजक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक ठाकुर, प्रांतपाल अविनाश शर्मा, प्रांतपाल रंजना खेत्रपाल एवं प्रांतपाल आरजी पाठक थे। सूत्रधार एवं समन्वयक सह प्रांतपाल द्वितीय सुनील गोयल रहे।
ये भी कहा

कोई भी काम बड़ा नहीं होता, बस आपका उसमें इनोवेशन होना चाहिए।

यदि आप असफल होते हैं, तो घबराएं नहीं, उससे सीख लेकर आगेे बढ़ें।

सक्सेस पाने के लिए आप असफल लोगों से भी मिलें। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
ये दिए उदाहरण

ज्यादा गर्म दूध पीकर अपना गला जला लिया, तो आपको सबक मिला कि दूध हल्का ठंडा होने पर पीना चाहिए।

हमेशा खतरा उतना ही लेना चाहिए, जितना आपके नियंत्रण में हो। बुल फाइटिंग में जो फ ाइटर होता है, वो सधा हुआ होता है, वही काम आप करेंगे तो निश्चित घायल होंगे।

Hindi News / Gwalior / असफलता से घबराएं नहीं, सीख लें और आगे बढ़ें

ट्रेंडिंग वीडियो