scriptDon't be fooled by cheap flats and plots | सस्ते फ्लैट और प्लॉट के धोखे में बिलकुल न आएं ! इस आदमी से हड़पे गए है 1 करोड़ रुपए | Patrika News

सस्ते फ्लैट और प्लॉट के धोखे में बिलकुल न आएं ! इस आदमी से हड़पे गए है 1 करोड़ रुपए

locationग्वालियरPublished: May 26, 2023 04:31:54 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

चार चतुर एसोसिएट की एक और ठगी....

184178-scam.jpg
cyebr crime

ग्वालियर। सस्ता प्लाट देने का झांसा देकर लोगों का पैसा लेकर चंपत हुई चार चतुर एसोसिएट की एक और ठगी सामने आई है। इस बार भिंड निवासी श्रीकांत दीक्षित और नमोनारायण दीक्षित समेत करीब 20 लोग पुलिस के पास पहुंचे। इन लोगों ने बताया चार चतुर एसोसिएट के संचालक अजय जादौन, अशोक कुमार, सोनू साहू और एनडी राठौर ने कहा था कि कंपनी टाऊन शिप बना रही है। उसमें प्लॉट बेचे जा रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.