ग्वालियरPublished: May 26, 2023 04:31:54 pm
Ashtha Awasthi
चार चतुर एसोसिएट की एक और ठगी....
ग्वालियर। सस्ता प्लाट देने का झांसा देकर लोगों का पैसा लेकर चंपत हुई चार चतुर एसोसिएट की एक और ठगी सामने आई है। इस बार भिंड निवासी श्रीकांत दीक्षित और नमोनारायण दीक्षित समेत करीब 20 लोग पुलिस के पास पहुंचे। इन लोगों ने बताया चार चतुर एसोसिएट के संचालक अजय जादौन, अशोक कुमार, सोनू साहू और एनडी राठौर ने कहा था कि कंपनी टाऊन शिप बना रही है। उसमें प्लॉट बेचे जा रहे हैं।