scriptएमआइटीएस में लगेगा ड्रोन मेला, छात्र कर सकेंगे तकनीकी क्षमता का विकास | Drone fair will be held in MITS, students will be able to develop tech | Patrika News

एमआइटीएस में लगेगा ड्रोन मेला, छात्र कर सकेंगे तकनीकी क्षमता का विकास

locationग्वालियरPublished: Dec 04, 2021 12:48:20 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

शहर में पहला आयोजन: सभी तरह के ड्रोन का होगा प्रजेंटेशन

एमआइटीएस में लगेगा ड्रोन मेला, छात्र कर सकेंगे तकनीकी क्षमता का विकास

एमआइटीएस में लगेगा ड्रोन मेला, छात्र कर सकेंगे तकनीकी क्षमता का विकास

शहर में पहला आयोजन: सभी तरह के ड्रोन का होगा प्रजेंटेशन

एमआइटीएस (माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान) में ड्रोन मेला 11 दिसंबर को
ग्वालियर.

एमआइटीएस (माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान) में ड्रोन मेला 11 दिसंबर को लगेगा। इस अवसर पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के लिए सभी अधिकारियों की ऑफिशियल मीटिंग शुक्रवार को हुई। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन भारत सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी आइएएस अंबर दुबे ने ड्रोन मेले से संबंधित मीटिंग ली। उन्होंने बताया कि मेले में टारगेट ऑडियंस किसान एवं छात्र-छात्राओं का समूह रहेगा। इस अवसर पर अलग-अलग विभागों माइनिंग, एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लैंड रिकॉर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ड्रोन मेले में सभी तरह के ड्रोन का प्रजेंटेशन दें। मीटिंग में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्नर किशोर कान्याल, सिंधिया इंजीनियरिंग कॉलेज के सचिव रमेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
छात्रों को समझाएंगे ड्रोन का महत्व
एमआइटीएस के निदेशक डॉ. आरके पंडित ने कहा कि समाजहित में ड्रोन मेला आयोजित किया जा रहा है, जिससे किसानों एवं तकनीकी छात्रों को ड्रोन का महत्व समझाया जा सके। तकनीकी क्षमताओं का विकास नए छात्रों द्वारा किया जाएगा एवं समाज के अन्य वर्गों किसान, हेल्थ सेवा, ट्रांसपोर्ट सेवाओं द्वारा उसे उपयोग में लाया जाएगा, तभी देश का तेजी से विकास हो पाएगा।
सभी विभागों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
ड्रोन मेला में सभी विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही स्टूडेंट्स अपनी टेक्निक का प्रयोग करते नजर आएंगे। मेला में ड्रोन कॉम्पीटिशन भी होगा। इस आयोजन से निश्चित ही स्टूडेंट्स और फार्मर को नई दिशा मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो