script

ईको ग्रीन को 15 दिन का अल्टीमेटम, सुधार नहीं हुआ तो टेंडर निरस्त होगा

locationग्वालियरPublished: Nov 12, 2019 01:20:31 am

Submitted by:

Rahul rai

वार्डों की संख्या बढ़ाने के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं

ईको ग्रीन को 15 दिन का अल्टीमेटम, सुधार नहीं हुआ तो टेंडर निरस्त होगा

ईको ग्रीन को 15 दिन का अल्टीमेटम, सुधार नहीं हुआ तो टेंडर निरस्त होगा

ग्वालियर। शहर में सफाई का जिम्मा संभाल रही ईको ग्रीन कंपनी को नगर निगम कमिश्नर ने 15 दिन का अल्टीमेटम देकर वार्डों की संख्या बढ़ाने के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान व्यवस्थाएं नहीं सुधारने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कंपनी को पॉवर जनरेशन के लिए अनुमति मिल गई है, अब कंपनी द्वारा कचरे से बिजली बनाई जाएगी।
शहर में घरों से कचरा संग्रहण की जिम्मेदारी ईको ग्रीन कंपनी की है, लेकिन वह अभी तक सिर्फ 40 वार्डों में ही कचरे का कलेक्शन कर रही है। बाकी 26 वार्डों में निगम कचरे का कलेक्शन कर रही है। निगमायुक्त ने सोमवार को कंपनी को नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया है। नोटिस में निगमायुक्त ने कहा है कि कचरा डंपिंग स्टेशनों की व्यवस्था सुधारें और गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लेने के लिए भी सही ढंग से व्यवस्था करें।
तो टेंडर निरस्त होगा
ईको ग्रीन कंपनी को 15 दिन में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं। फिर भी लापरवाही बरती तो टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
संदीप माकिन, निगमायुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो