खाद्य तेलों पर लगाई गई स्टॉक लिमिट का तेल कारोबारी विरोध कर रहे हैं, हाल ही कारोबारियों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में बैठक करके तेल की स्टॉक लिमिट में आने के लिए 15 दिन के समय की मांग भी की थी। खाद्य जिला आपूर्ति नियंत्रक आरएस धाकरे ने बताया कि व्यापारियों की मंशा को लेकर शासन को पत्र लिखा गया है, अभी उसका जवाब नहीं आया है।
ऐसे लुढ़के दाम
खाद्य तेलों के थोक कारोबारी अनिल पंजवानी ने बताया कि थोक बाजार में सरसों तेल 168-170 रुपए किलो से घटकर 155-157 रुपए किलो, रिफाइंड तेल 175-177 रुपए से कम होकर 165-167 रुपए और पॉम ऑयल 170 रुपए किलो से घटकर 160 रुपए प्रति किलो हो गया है। खेरिज किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने कहा कि तेलों पर स्टॉक लिमिट का असर देखने को मिल रहा है, खाद्य तेलों के दामों में आगे और भी उतार देखने को मिल सकता है।
मिलों की तुवर, उड़द और मसूर में खरीदी कमजोर
घरेलू बाजार में दाल मिलों की मांग कमजोर बनी रहने से तुवर, उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दलहन- चना 4825 से 4850, मसूर 6600 से 6625, नया मूंग 6800 से 7000, तुवर सफेद नई 6200 से 6300, क निमाड़ी 5500 से 6100, उड़द 7000 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6000 से 6500, मसूर दाल बोल्ड 8050 से 8150, बेस्ट तुवर दाल 8500 से 9700, मूंग दाल बोल्ड 8500 से 8600 रुपए।
प्याज के भाव में तेजी के आसार
देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में आवक कम होने के साथ बेस्ट क्वालिटी प्याज में अच्छी मांग रहने से आगे भाव में तेजी के आसार बन रहे है। आलू और लहसुन की भी आवक कम हो रही है। इंदौर मंडी में आलू की 16 हजार, प्याज की 20 हजार व लहसुन की 10 हजार बोरी आवक हुई। प्याज नई 1000 से 1100, एवरेज 800 से 1000, गोल्टा 300 से 500, आलू ज्योति 1500 से 1650, चिप्स सोना 1200 से 1400, लहसुन ऊंटी सुपर नई 3500 से 3800, बोल्ड 3200 से 3500, एवरेज 2500 रुपए क्विंटल बिका।