ग्वालियर

एकात्म यात्रा : CM बोले – विपक्षी कुछ भी कहें, हम कहते हैं सारे मतभेद भुलाएं

हम सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समरसता के लिए काम कर रहे हैं, नमामि नर्मदे और एकात्म यात्रा का उद्देश्य सामाजिक जनजागरण ही है

ग्वालियरJan 11, 2018 / 09:29 am

Gaurav Sen

ग्वालियर। हम सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समरसता के लिए काम कर रहे हैं, नमामि नर्मदे और एकात्म यात्रा का उद्देश्य सामाजिक जनजागरण ही है। हाल ही में दिए गए बयानों के मामले में मेरा कहना है कि वे कुछ भी कहें, लेकिन हम कहते हैं सारे मतभेद भुलाएं और साथ आएं, क्योंकि सब अपने हैं। यह बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एकात्म यात्रा के आयोजन के समापन के समय चर्चा के दौरान कही।

एकात्म यात्रा,नमामि नर्मदे, ekatm yatra gwalior, cm shivraj singh ekatm yatra, gwaliro visit, सीएम शिवराज सिंह चौहान charan paduka poojan, aadi sankracharya, cm shivraj singh, bjp leader, nand kumar singh, congress, jyotiraditya scindia, gwalior news hindi, mp news hindi


उन्होंने कहा कि इस समय पूरे विश्व में आतंकवाद जैसी अनेक समस्याएं हैं। अमेरिका, उत्तर कोरिया में भी समस्या है। इन सब समस्याओं का समाधान आदि गुरु शंकराचार्य के अद्वैतवाद दर्शन में है। ज्ञान, भक्ति और कर्म मार्ग को लेकर चला जाए बहुत सी समस्याओं का हल निकल आता है। सीएम ने कहा कि ओंकारेश्वर में स्थापित होने वाली १०८ फीट ऊंची प्रतिमा के लिए गांव-गांव से मिट्टी और धातु जाएगी। प्रतिमा स्थल की नींव में गांवों से आई मिट्टी डाली जाएगी और धातु कलशों को गलाकर आधार बनेगा।


बुधवार को फूलबाग मैदान पर आयोजित एकात्म यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों की मौजूदगी में सीएम ने दर्शन के बारे में बात करते हुए घपले-घोटाले करने वालों को नसीहत भी दी। उन्होंने भक्ति के तीन मार्गों में से कर्म मार्ग के बारे में बोलते हुए कहा कि जिसका जो कर्म है, वह ईमानदारी से करे तो यह भी भक्ति है।


शिक्षक ईमानदारी से पढ़ाता है, इंजीनियर पुल-पुलियां बनाते समय सीमेंट की जगह रेत नहीं मिलाए। कोई डॉक्टर है तो वह ईमानदारी से मरीज का इलाज करे। कोई नेता-जनप्रतिनिधि है तो वह घपले-घोटाले और हवाला आदि न करे और ईमानदारी से जनता की सेवा करे। आखिर में उन्होंने कोलारस उप चुनाव के दौरान धाकड़ समाज के नेता द्वारा सिंधिया का हाथ काटने वाले बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उस बात को टाल दिया और आगे बढ़ गए।

Hindi News / Gwalior / एकात्म यात्रा : CM बोले – विपक्षी कुछ भी कहें, हम कहते हैं सारे मतभेद भुलाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.